भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड से बाहर किए गए नाथन मैक्स्वीनी ने बिग बैश लीग 2024-25 में जाते ही धूम मचा दी. ब्रिस्बेन हीट की ओर से खेलते हुए उन्होंने नाबाद अर्धशतक लगाए और टीम को तीन विकेट से जीत दिलाई. एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 174 का स्कोर बनाया था. उसकी ओर से जैमी ऑवर्टन ने 45 रन की तूफानी पारी खेली. इसके जवाब में ब्रिस्बेन की टीम एक समय फंस गई थी लेकिन तीसरे नंबर पर उतरे मैक्स्वीनी ने एक छोर थामते हुए टीम को जीत दिला दी. यह ब्रिस्बेन हीट की दो मैचों में दूसरी जीत रही और वह टॉप पर है. वहीं एडिलेड को तीन मैचों में दूसरी शिकस्त मिली.
ब्रिस्बेन में खेले गए मुकाबले में एडिलेड ने मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों के शानदार खेल के चलते 174 का स्कोर बनाया. छठे नंबर पर उतरे ऑवर्टन ने 24 गेंद में तीन चौकों व तीन छक्कों से 45 रन बनाए. उनके अलावा ऑली पोप ने 34, क्रिस लिन ने 24 और जेम्स बेजली ने 23 रन की पारी खेली. ब्रिस्बेन की ओर से विल प्रेस्टविज ने 16 रन देकर दो विकेट लिए.
ब्रिस्बेन ने इस तरह किया लक्ष्य का पीछा
लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रिस्बेन ने 19 रन पर कॉलिन मनरो (7) और जिम्मी पेयरसन (8) को गंवा दिया. लेकिन मैक्स्वीनी और मैट रेनशॉ (54) ने मिलकर 66 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. रेनशॉ की पारी में चार चौके व तीन छक्के लगाए. इसके बाद मैक्स ब्रायंट (3), विल प्रेस्टविज (0), जेवियर बार्टलेट (3) सस्ते में निपट गए. लेकिन मैक्स्वीनी ने नैया पार लगा दी.
नाथन मैक्स्वीनी टेस्ट सीरीज में बुरी तरह रहे फ्लॉप
मैक्स्वीनी को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुना गया था. लेकिन वे तीन टेस्ट मैचों में नाकाम रहे. 39 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. वे पांच बार आउट हुए और इनमें से चार बार जसप्रीत बुमराह के शिकार बने. इस प्रदर्शन के बाद मेलबर्न और सिडनी में आखिरी दो टेस्ट के लिए उन्हें बाहर कर दिया गया. उनकी जगह 19 साल के सैम कॉनस्टास को चुना गया है.
ये भी पढ़ें