नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों जारी टी20 बिग बैश लीग (बीबीएल) में एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. जिसमें रविवार को सिडनी थंडर और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच नॉकआउट मुकाबला खेला गया. यह मैच इतना रोमांचक हुआ कि लग रहा था, जैसे इसका परिणाम सुपर ओवर में ही निकलेगा. हालांकि सुपर ओवर तो नहीं हुआ लेकिन मैच काफी रोमांचक मोड़ पर समाप्त हुआ. अंतिम ओवर तक खेले गए इस मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने सिडनी थंडर को 6 रनों से हराया. आखिरी ओवर में सिडनी थंडर को जीतने के लिए 14 रन चाहिए थे. लेकिन एडिलेड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए, आखिरी ओवर में सिडनी थंडर के 2 विकेट चटकाए और मैच अपनी झोली में कर लिया. इसके साथ ही अब एडिलेड ने दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली है. जहां उसका सामना गतचैंपियन सिडनी सिक्सर्स से होगा.
अंग्रेज बल्लेबाज इयान कॉकबेन बने मैच के हीरो
प्लेयर ऑफ द मैच इयान कॉकबेन को चुना गया. कॉकबेन ने ने एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया. इयान कॉकबेन ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 65 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जड़े. उनके बाद टीम के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट रहे. उन्होंने 28 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 39 रनों की पार खेली. इंग्लिश बल्लेबाज इयान कॉकबेन ने बीबीएल में अभी तक 5 मुकाबले ही खेले हैं. बिग बॉस लीग में इयान कॉकबेन का यह दूसरा अर्धशतक है.