BBL: मैक्‍सवेल-स्‍टोइनिस के तूफान से थर्राए गेंदबाज, 95 गेंदों में ठोक डाले 229 रन, खिलौनों की तरह टूटे ढेरों रिकॉर्ड

BBL: मैक्‍सवेल-स्‍टोइनिस के तूफान से थर्राए गेंदबाज, 95 गेंदों में ठोक डाले 229 रन, खिलौनों की तरह टूटे ढेरों रिकॉर्ड

नई दिल्ली। ऑस्ट्रलिया में इन दिनों बिग बैश लीग (बीबीएल) का रोमांच जारी है और इसी बीच तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जमकर गरजा है. मैक्सवेल ने अपनी तूफानी पारी से बीबीएल के इतिहास की सबसे अधिक रनों की पारी खेल डाली. वहीं उनकी टीम मेलबर्न स्टार्स ने भी दुनिया भर में जारी बड़ी-बड़ी टी20 लीग जैसे की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और कैरिबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के एक ख़ास रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अब पूरी दुनिया की फ्रेंचाईजी क्रिकेट में 20 ओवर के मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाली फ्रेंचाइजी मैक्सवेल की टीम मेलबर्न स्टार्स बन गई है. मैक्सवेल ने जहां बीबीएल के करियर का दूसरा सबसे तेज शतक मारा तो उनके साथ मार्कस स्टोईनिस ने भी होबार्ट के खिलाफ रहम नहीं दिखाया और इन दोनों ने 95 गेंदों में 229 रन ठोककर कई रिकॉर्ड तोड़ डाले.

मैक्सवेल ने जड़ा दूसरा सबसे तेज शतक 
दरअसल, बीबीएल का 56वां मैच होबार्ट और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेला गया. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने मैक्सवेल की कप्तानी वाली मेलबर्न स्टार्स आई. मेलबर्न की तरफ से सलामी बल्लेबाजी में मैक्सवेल आए और उन्होंने शुरू से ही दनादन चौके-छक्के बरसाना शुरू कर दिया. इसका आलम यह रहा कि मैक्सवेल ने महज 41 गेंदों में ही शानदार शतक जड़ डाला. जो कि बीबीएल के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक बना. इससे पहले 39 गेंदों में पर्थ के क्रैग सिमन बीबीएल का सबसे तेज शतक जड़ चुके हैं.

95 गेंदों में बने 229 रन 
वहीं मैक्सवेल का बल्ला जहां जमकर गरज रहा था. उनको देखकर पारी के 11वें ओवर में बल्लेबाज करने आए मार्कस स्टोइनिस ने भी रंग बदला और दोनों छोर से होबार्ट के गेंदबाजों पर जमकर हल्ला बोला गया. इन दोनों के बीच 54 गेंदों में 132 रनों की साझेदारी हुई. मैक्सवेल वहीं शतक जमाने के बाद भी नहीं रुके और उन्होंने 64 गेंदों की अपनी पारी में 22 चौके और 4 छक्के के साथ 154 रनों की नाबाद पारी खेली. जो बीबीएल के इतिहास की सबसे अधिक रनों की खेली जाने वाली पारी बनी. इससे इतर 31 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्के के साथ स्टोइनिस ने भी 75 रन बनाए. जिसके चलते इन दोनों बल्लेबाजों के रनों और गेंदों को मिलाकर देखा जाए तो 95 गेंदों में ही 229 रन जड़ डाले.  इन दोनों की पारी से मेलबर्न स्टार्स ने 273 रनों का विशाल स्कोर बनाया. जो कि बीबीएल इतिहास के साथ दुनियाभर की टी20 लीग में किसी टीम द्वारा बनाया जाने वाला सबसे अधिक स्कोर है.  

154* - ग्लेन मैक्सवेल बनाम हरिकेंस, 2022
147* - मार्कस स्टोइनिस बनाम सिक्सर्स, 2020
130* - मैथ्यू वेड बनाम स्ट्राइकर्स, 2020
127 - बेन मैकडरमोट बनाम रेनेगेड्स, 2021
122* - डी'आर्सी शॉर्ट बनाम ब्रिसबेन हीट, 2018

 

फ्रेंचाइजी टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर :-

*273/2 - मेलबर्न स्टार्स बनाम हरिकेन्स (2022)*
267/2 - त्रिनबागो बनाम तलवाह (2019)
263/5 - आरसीबी बनाम पुणे वॉरियर्स (2013)
262/4 - नॉर्थवेस्ट बनाम लिम्पो (2018)
260/4 - यॉर्कशायर बनाम नॉर्थेंट्स (2017)