Big Bash: 9 रनों पर गंवाए 6 विकेट, फिर भी मिली जबरदस्‍त जीत, 3 विकेट लेकर जहीर खान भी चमके

Big Bash: 9 रनों पर गंवाए 6 विकेट, फिर भी मिली जबरदस्‍त जीत, 3 विकेट लेकर जहीर खान भी चमके

नई दिल्ली। बिग बैश लीग का आगाज हो चुका है जहां तीसरा मुकाबला मेलबर्न रेनेगेड्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स ने 2 रनों से सिडनी सिक्सर्स को मात दे दिया. पिछले सीजन में मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर थी जबिक इस सीजन के पहले मुकाबले में ही टीम को जीत नसीब हुई है. पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर कुल 153 रन बनाए. इसके जवाब में एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 151 रन ही बना पाई और मेलबर्न यहां अंत में 2 रनों से मैच जीत गई.

9 रनों पर गंवाए 6 विकेट 
पहले पारी में रेनेगेड्स यहां अच्छी बल्लेबाजी कर रही थी और बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन सिर्फ 9 रनों पर ही टीम ने 6 विकेट गंवा दिए. मेलबर्न की टीम यहां 142 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी थी लेकिन इसके बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 20 ओवरों में 151 तक पहुंचते पहुंचते टीम ने 6 विकेट गंवा दिए. इसी पारी में रेनेगेड्स के युवा खिलाड़ी जेक फ्रेसर के कैच ने सभी को चौंका दिया. आखिरी ओवरों में जेम्स पैटिंसन की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत टीम ने यहां रोमांच जीत हासिल की. स्ट्राइकर्स के बल्लेबाज रयान गिबसन को यहां हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया जिसकी बदौलत अहम मौके पर टीम को लक्ष्य का पीछा करने में वो ज्यादा मदद नहीं कर पाए. 


आखिरी ओवर में स्ट्राइकर्स को चाहिए थे 9 रन
आखिरी ओवर में स्ट्राइकर्स को 9 रनों की जरूरत थी. रेनेगेड्स ने यहां जेम्स पैटिंसन पर भरोसा जताया जहां उन्होंने अपनी धांसू गेंदबाजी से टीम को जीत सौंप दी. रेनेगेड्स ने अंतिम ओवर में 2 रनों से मैच जीत लिया. रेनेगेड्स की तरफ सबसे ज्यादा विकेट जहीर खान ने लिया. जहीर ने 24 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि सदरलैंड ने 13 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं पैटिंसन ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन उन्होंने 27 रन देकर 1 विकेट लिए.  


बता दें कि मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से सैम हार्पर और मैकेंजी हार्वे ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने 33 और 56 रनों की पारी खेली. वहीं स्ट्राइकर्स की तरफ से मैथ्यू शॉर्ट और जेक वेदराल्ड टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए. दोनों बल्लेबाजों ने 29 और 18 रन बनाए. हैरी नीलसन ने भी 30 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन वो ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए. अंत में डेनियल ड्र्यू और राशिद खान ने कुछ बड़े शॉट्स खेले लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए.