बिग बैश: 106 रनों का टारगेट, 47 रन पर गंवाए 8 विकेट, आखिरी 12 गेंदों पर बनाने थे 10 रन, जानिए कौन जीता

बिग बैश: 106 रनों का टारगेट, 47 रन पर गंवाए 8 विकेट, आखिरी 12 गेंदों पर बनाने थे 10 रन, जानिए कौन जीता

सिडनी. बिग बैश लीग में बल्‍ले की आतिशबाजी तो काफी देखी होंगी, लेकिन गेंदबाजों का जो कहर बुधवार को हुए मुकाबले में देखने को मिला, वैसा शायद ही देखा गया हो. सिडनी सिक्‍सर्स और ब्रिसबेन हीट के बीच हुए इस मैच में रन भले ही कम थे, लेकिन रोमांच में किसी तरह की कमी नहीं थी. यही वजह रही कि ब्रिसबेन हीट की पूरी टीम 105 रनों पर सिमट गई तब भी उसने हार नहीं मानी. और सिर्फ 47 रनों पर सिडनी सिक्‍सर्स के आठ विकेट निकाल दिए. मगर इसके बाद आठवें और दसवें नंबर के दो बल्‍लेबाजों ने बाजी पूरी तरह पलट दी और सिडनी सिक्‍सर्स को आखिरी गेंद पर दो विकेट की रोमांचक जीत दिलाई. सिडनी की जीत के हीरो सीन एबॉट रहे जिन्‍होंने पहले चार विकेट लिए और फिर 43 गेंदों पर नाबाद 37 रनों की पारी खेलकर टीम को विजयी मंजिल तक पहुंचाया.

सीन एबॉट की गेंदबाजी का कहर 
मैच में ब्रिसबेन हीट ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और अंत तक ये सिलसिला जारी रहा. हालांकि आठवें नंबर पर उतरे जैक विल्‍डरमथ ने सबसे ज्‍यादा 27 रन बनाए तो मैक्‍स ब्रायंट ने 22 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा बेन डुकैट ने 21 रन बनाए. सीन एबॉट ने टॉम कूपर, बेन डुकैट, मैक्‍स ब्रायंट और जैक विल्‍डरमथ को पवेलियन की राह दिखाई. उनके अलावा बेन ड्वारशुइस और हेडन केर ने दो-दो विकेट लिए.

आखिरी ओवर में बनाने थे 2 रन 
जवाब में सिडनी सिक्‍सर्स की शुरुआत तो बेहद ही खराब रही और जब टीम का खाता तक नहीं खुला था तभी दो विकेट गिर चुके थे. एक के बाद एक विकेटों के पतझड़ के बाद 47 रनों तक आते-आते टीम के आठ विकेट गिर गए. यहीं से सीन एबॉट और बेन ड्वारशुइस ने बल्‍ले से भी जिम्‍मेदारी उठाई और नौवें विकेट के लिए 59 रनों की मैच विजयी साझेदारी कर डाली. एबॉट ने 43 गेंदों की अपनी पारी में 2 चौकों और 2 छक्‍कों की मदद से 37 रन बनाए तो बेन 20 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 23 रन बनाकर नाबाद लौटे. आखिरी ओवर में जीत के लिए सिर्फ दो रनों की जरूरत थी, लेकिन पहली गेंद डॉट रहने के बाद दूसरी गेंद पर सिंगल आया. इसके बाद अगली तीन गेंद डॉट रहीं, लेकिन अंत में आखिरी गेंद पर एबॉट विजयी रन बनाने में सफल रहे.