मेलबर्न. कोरोना वायरस ने बिग बैश लीग को पूरी तरह चपेट में ले लिया है. ताजा मामले में मेलबर्न स्टार्स और सिडनी थंडर के कुल 11 क्रिकेटरों समेत 19 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद इस लीग के आयोजन पर संकट के बादल मंडरान लगे हैं. इन 11 में से 7 क्रिकेटर मेलबर्न स्टार्स के हैं तो चार खिलाड़ी सिडनी थंडर टीम के लिए खेलते हैं. मेलबर्न स्टार्स के सपोर्ट स्टाफ के आठ सदस्य भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. शुक्रवार को सिडनी थंडर को एडिलेड स्ट्राइकर्स से मैच खेलना था जबकि मेलबर्न स्टार्स की भिड़ंत दो जनवरी को पर्थ स्कोर्चर्स से होनी है.
जल्द ही लिया जाएगा फैसला
सिडनी थंडर के बाकी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट रिजल्ट आना अभी बाकी है. फॉक्स क्रिकेट के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया फिलहाल हालात पर नजरें बनाए हैं. और, साउथ ऑस्ट्रेलिया के कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए वो मैच के आयोजन पर कोई फैसला लेगा. सिडनी थंडर की पूरी टीम और स्टाफ का RT-PCR टेस्ट गुरुवार को हुआ था. सिडनी थंडर के प्रवक्ता ने बताया कि हमारा क्लब लगातार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से संपर्क में है. हम साउथ ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ विभाग के भी संपर्क में हैं, जहां स्ट्राइकर्स के साथ हमारा मैच होने वाला है. हमें अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है कि मैच होगा या नहीं.