नई दिल्ली। बिग बैश लीग के 14वें मैच में ब्रिसबेन हीट और सिडनी थंडर की टीमें आमने सामने थी. इस मैच में एक बार फिर टी20 फॉर्मेट का वो रंग देखने को मिला जिसके लिए फैंस स्टेडियम में बैठे थे. सिडनी थंडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर कुल 196 रन बनाए. टीम की तरफ से जिस बल्लेबाज ने पूरी पारी बदलकर रख दी वो सैम बिलिंग्स थे. बिलिंग्स ने 27 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में ब्रिसबेन हीट की टीम यहां 10 ओवरों में सिर्फ 143 रन ही बना पाई और 17.3 ओवरों में ही ऑलआउट हो गई. अंत में सि़डनी थंडर ने ये मुकाबला 53 रनों से अपने नाम कर लिया.
17.3 ओवरों में ही हीट हुई आउट
ब्रिसबेन की तरफ से क्रिस लिन और मैक्स ब्रायंट ने यहां पारी की शुरुआत की. दोनों बल्लेबाज टीम को अच्छी शुरुआत देने में विफल रहे और सिर्फ 4 और 2 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. अब क्रीज पर बेन डकेट और सैम हीजलेट आए. लेकिन सकीब महमूद की गेंदबाजी के आगे दोनों बल्लेबाज यहां 2 और 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. टिम कूपर के 32, जेवियर बार्टलेट के 42 और मिचेल स्वेपसन के 33 रनों की बदौलत टीम यहां 17.3 ओवरों में सिर्फ 143 रन ही बना पाई. सिडनी की तरफ से सकीब महमूद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. इसके अलावा तनवीर सांघा ने 3 विकेट अपने नाम किए.

