नई दिल्ली। बिग बैश लीग में बल्ले और गेंद का कमाल लगातार देखने को मिल रहा है. टी20 टूर्नामेंट में गेंदबाज जहां रन बचाने और विकेट लेने की कोशिश में हैं तो वहीं बल्लेबाज छक्के- चौके से तूफान उड़ा रहे हैं. पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेले गए 34वें मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब विराट कोहली के दोस्त ने पहले गेंद और फिर बल्ले से धमाल मचाया लेकिन अंत में अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. पर्थ स्कॉर्चर्स ने ये मैच 10 रनों से जीत लिया लेकिन डेनियल क्रिस्चियन की पारी रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गई.
बल्लेबाजी फेल, फिर भी जीत गए स्कॉर्चर्स
पर्थ स्कॉर्चर्स की बल्लेबाजी यहां खराब रही और टीम के ओपनिंग बल्लेबाज कर्टिस पैटरसन और कैमरोन बैनक्रॉफ्ट ने पारी की शुरुआत की. दोनों बल्लेबाज यहां टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए और पैटरसन जहां 27 तो वहीं बैनक्रॉफ्ट मात्र 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पिछले मैच के हीरो रहे कॉलिन मुनरो से टीम को उम्मीद थी लेकिन वो सिर्फ 27 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद एरॉन हार्डी ने 24 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली तो वहीं एश्टन अगर ने उनका भरपूर साथ दिया लेकिन दोनों टीम को आगे तक नहीं ले जा पाए और पूरी टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर सिर्फ 143 रन ही बना पाई. लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी की टीम मात्र 10 रन से चूक गई और पर्थ को जीत मिल गई.
सिडनी सिक्सर्स की गेंदबाजी की बात करें तो टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट हेडन कर्र ने लिए तो वहीं डेनियल क्रिस्चियन ने 2 और बाकी के 1-1 विकेट सीन एबॉट और जैक्सन बर्ड को मिले. वहीं पर्थ स्कॉर्चर्स की तरफ से एंड्र्यू टाई और टायमल मिल्स ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए. इसके अलावा लांस मोरिस ने अपने नाम 2 विकेट किए.