नई दिल्ली। बिग बैश लीग में कोरोना का कहर जारी है और इस समय जो टीम इस वायरस से सबसे ज्यादा जूझ रही है वो मेलबर्न स्टार्स है. कुल 18 सदस्य कोविड से ग्रसित हैं जिसमें 10 खिलाड़ी और आठ सपोर्ट स्टाफ शामिल हैं. इतने मामले सामने आने के बावजूद भी आज पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच मुकाबला खेला गया. मैच में पर्थ ने मेलबर्न की टीम को 50 रनों से हरा दिया. पर्थ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 180 रन बनाए जिसके जवाब में मैक्सवेल की टीम यानी की मेलबर्न स्टार्स 20 ओवरों में 130 रनों पर ऑलआउट हो गई. मेलबर्न की तरफ से जो क्लार्क के अर्धशतक पर कॉलिन मुनरो की 40 रनों की पारी भारी पड़ी.
क्लार्क के अर्धशक पर फिरा पानी
स्टार्स की ओपनिंग जोड़ी ने यहां पारी की दमदार शुरुआत की. जो क्लार्क और थॉमस रोजर्स की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवरों में 78 रन जोड़े. क्लार्क ने यहां 32 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए. रोजर्स 86 के कुल स्कोर पर आउट हो गए. उन्होंने 25 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 32 रनों की पारी खेली. कप्तान मैक्सवेल सस्ते में ही आउट हो गए और सिर्फ 4 रन बनाए. इसके बाद स्टार्स का एक भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया और पूरी टीम 18.5 ओवरों में ही 130 रनों पर ऑलआउट हो गई. पर्थ की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट टायमल मिल्स ने लिए.