नई दिल्ली। बिग बैश लीग में कोरोना संकट जारी है लेकिन इसके बावजूद भी मैचों का आयोजन जारी है. बल्ले से तो हम लगातार खिलाड़ियों का धांसू प्रदर्शन देख रहे हैं. लेकिन सिडनी थंडर और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच हुए मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. जी हां हम यहां पाकिस्तान के 21 साल के गेंदबाज मोहम्मद हसनैन की बात कर रहे हैं जिन्होंने अपने पहले ही मैच में अपनी गेंदबाजी से धमाका कर दिया. हसनैन ने आज अपना पहला मैच खेला जहां पहले ही ओवर में उन्होंने एडिलेड स्ट्राइकर्स के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज टीम की कमर तोड़ दी. सिडनी थंडर की तरफ से जहां पहले ओपनर मैथ्यू जिल्क्स ने 93 रनों की पारी खेली और टीम को 172 रनों तक पहुंचाया तो वहीं बाद में बचा हुआ काम हसनैन ने कर टीम को 28 रनों से जीत दिला दी.
गिल्क्स का हमला
एडिलेड की टीम जब यहां बल्लेबाजी करने आई तो टीम का शुरुआत बेहद खराब रही और जेक वेदराल्ड और मैथ्यू शॉर्ट 10 और 13 रन पर चलते बने. इसके बाद मैट रेनशॉ ने 30 और हेनरी नीलसन ने 39 रन बनाए लेकिन इसके अलावा एक भी बल्लेबाज नहीं चल पाया. टीम को बैकफुट पर ढकेलने का काम हसनैन ने किया जिन्होंने एक ही ओवर में जेक वेदराल्ड, मैथ्यू शॉर्ट और जोनाथन वेल्स को पवेलियन भेज दिया. 21 साल के मोहम्मद हसनैन ने अब तक पाकिस्तान के लिए 18 टी20 और 8 वनडे खेले हैं जहां उन्होंने 17 विकेट चटकाए हैं.