रसेल ने ऑस्ट्रेलिया में बल्ले से मचाया तहलका, '6 गेंदों में ठोक डाले 34 रन', 17 गेंद रहते ही दिला दी जीत

रसेल ने ऑस्ट्रेलिया में बल्ले से मचाया तहलका, '6 गेंदों में ठोक डाले 34 रन', 17 गेंद रहते ही दिला दी जीत

नई दिल्ली। बिग बैश लीग के 10वें मैच में सिडनी थंडर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला. सिडनी थंडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर कुल 151 रन बनाए. लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरे मेलबर्न स्टार्स के बल्लेबाजों ने 17.1 ओवरों में ही इसे हासिल कर लिया. मेलबर्न स्टार्स की तरफ से जिस एक बल्लेबाज का बल्ला बोला वो कोई और नहीं बल्कि आंद्रे रसेल हैं. रसेल के प्रदर्शन को हम हाल ही में अबु धाबी टी10 लीग में देख चुके हैं. ऐसे में अब बिग बैश लीग में भी इस खिलाड़ी का धाकड़ प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. रसेल ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 43 रनों की नाबाद पारी खेली और अंत में अपनी टीम को जीत भी दिलाई.


रॉस की पारी गई बेकार
सिडनी थंडर्स की टीम ने जब पहले बल्लेबाजी की तब एलेक्स हेल्स और सैम व्हाइटमैन मैदान पर ओपनिंग के लिए आए. लेकिन व्हाइटमैन ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मैथ्यू गिल्कस भी 7 जबकि सैम बिलिंग्स 9 रन बनाकर पवेलियन चलते बने. लेकि मिडिल ऑर्डर में फिर एलेक्स रॉस ने 49 गेंदों में 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम के स्कोर को 151 तक पहुंचा दिया. लेकिन रॉस की इस पारी में आंद्रे रसेल की पारी भारी पड़ी और उन्होंने मेलबर्न स्टार्स को 6 विकेटों से जीत दिला दी.