सिक्सर्स के बल्लेबाज ने की छक्कों की बरसात, RCB के खिलाड़ी ने भी दिया साथ, थंडर को मिली हार

सिक्सर्स के बल्लेबाज ने की छक्कों की बरसात, RCB के खिलाड़ी ने भी दिया साथ, थंडर को मिली हार

नई दिल्ली। बिग बैश लीग टूर्नामेंट में सिडनी सिक्सर्स की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है. रविवार को सिडनी थंडर और सिडनी सिक्सर्स के बीच मुकाबला था. सिडनी सिक्सर्स की टीम की शुरुआत यहां खराब रही लेकिन एक बल्लेबाज ऐसा था जिसने मैच ही पलट डाला. जी हां हम यहां डेनियल ह्यूज की बात कर रहे हैं. डेनिल ह्यूज की 26 गेंदों में 5 छक्कों और 1 चौके की मदद से 50 रनों की पारी सिडनी थंडर पर भारी पड़ी. इसके बाद आरसीबी के बल्लेबाज डेनियल क्रिस्चियन ने भी अंत में 17 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 41 रनों की पारी खेलकर टीम को 16 ओवरों में 4 विकेट खोकर 168 रनों तक पहुंचा दिया. बारिश के कारण अंत में इस मैच को 16 ओवरों तक कर दिया गया था जिसके बाद DLS नियम के तहत सिडनी सिक्सर्स ने ये मैच 30 रनों से जीत लिया.


थंडर की टीम हुई ऑलआउट
थंडर की तरफ से बल्लेबाजी करने के लिए मैथ्यू गिल्कस और एलेक्स हेल्स आए. दोनों ही बल्लेबाज 6 और 14 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए. लेकिन जेसन सांघा ने यहां शानदार बल्लेबाजी करते हुए 1 छक्के और 6 चौके जड़कर 30 गेंदों में 47 रनों की पारी खेल दी. लेकिन डैनियल सैम्स के 28 रनों को छोड़कर इसके बाद एक भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया और क्रीज पर टिक नहीं पाया. अंत में 15.1 ओवरों में ही पूरी टीम ऑलआउट हो गई जिससे अंत में सिडनी सिक्सर्स ने ये मुकाबला DLS नियम के तहत 30 रनों से जीत लिया.

सिडनी सिक्सर्स को जीत दिलाने में गेंदबाजों का भी अहम योगदान रहा. इसमें बेन ड्वौर्शुइस ने 2, सीन एबॉट ने 2, हेडन कर्र ने 3, मिकी एडवर्ड्स ने 1 और लॉय पोप ने 2 विकेट अपने नाम किए.