BBL में शर्मनाक डेब्यू के बाद गरजा उन्मुक्त चंद का बल्ला, मेलबर्न में लगाए चौके-छक्के

BBL में शर्मनाक डेब्यू के बाद गरजा उन्मुक्त चंद का बल्ला, मेलबर्न में लगाए चौके-छक्के

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग (बीबीएल) में भारत की अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान उन्मुक्त चंद अपना जलवा दिखा रहे हैं. इस लीग में उन्मुक्त चंद मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से खेल रहे हैं.  मेलबर्न के मैदान पर सिडनी थंडर और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेले गए बिग बैश लीग के 55वें मुकाबले में उन्मुक्त चंद ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. अपनी इस पारी में उन्मुक्त ने छक्के और चौके बरसाए. मेलबर्न रेनेगेड्स के 2 विकेट गिरने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए उन्मुक्त चंद ने मेलबर्न रेनेगेड्स के कप्तान एरोन फिंच के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 गेंदों में 68 रन की साझेदारी करके टीम को जीत की तरफ धकेला. हालांकि रोमांचक मैच में उनकी टीम को एक रन से हार का सामना करना पड़ा.

छक्के से चंद ने खोला खाता 
भारत को 2012 में अंडर-19 विश्व कप चैंपियन बनाने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद ऑस्ट्रेलिया में बीबीएल खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी है. चंद अपने पहले मैच में कुछ खासा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और सिर्फ 6 रन ही बना सके थे. लेकिन दूसरे मैच में उन्मुक्त के बल्ले से शानदार रन निकले. सिडनी थंडर के खिलाफ उन्मुक्त चंद ने 22 गेंदों में 29 रन की पारी खेली. जिसमें उन्होंने दो लंबे लंबे छक्के और एक चौका लगाया. इस मैच में उन्मुक्त ने लाजवाब पुल शॉट लगाकर अपना खाता छक्के के साथ खोला. उन्मुक्त चंद ने अपने कप्तान एरोन फिंच का साथ देते हुए 68 रन की पार्टनरशिप जमाई. एरोन फिंच ने 64 गेंदों में 82 रन बनाए, जिसमें उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाए. मैच के बाद उन्मुक्त चंद ने ट्वीट किया कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेलकर मेरा सपना पूरा हो गया.

मैच के बाद उन्मुक्त चंद ने ट्वीट कर अपनी ख़ुशी जाहिर की और कहा, "मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलना एक सपने के सच होने जैसा है. परिणाम भले वो नहीं मिला जो हम चाहते थे, फिर भी एक अच्छा मैच रहा. बचपन से ऐसे बड़े मैदान पर खेलने की इच्छा थी. एक बड़े स्तर पर खेलकर अच्छा महसूस हो रहा है"