क्रिस ग्रीन (Chris Green) ने बिग बैश लीग के 21वें मुकाबले में बल्ले से तबाही मचा दी. स्टार बल्लेबाजों के बुरी तरह से फ्लॉप रहने के बाद कप्तान ग्रीन के दम पर सिडनी थंडर की टीम होबार्ट हरिकेंस खिलाफ 8 विकेट पर 150 रन बना पाई. ग्रीन ने 17 गेंदों पर नॉट आउट 33 रन ठोके. उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 3 चौके और एक छक्का लगाया.
सिडनी ने अपने 6 विकेट एक समय 92 रन पर ही गंवा दिए थे. इसके बाद ग्रीन एक छोर पर टिक गए और तूफानी बल्लेबाजी करके होबार्ट के सामने चुनौतीपूर्ण टारगेट रखा. उनके अलावा डैनियल सैम्स ने 25 रन और ओलिवर ने 20 रन बनाए.
केकेआर के लिए खेले
ग्रीन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वो अभी तक अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से कमाल करने में सफल रहे हैं. उन्होंने पिछले महीने दिसंबर में ही भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से रायपुर में टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था. वो कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से आईपीएल भी खेल चुके हैं. हालांकि वो आईपीएल में सिर्फ एक ही मैच पाए और वो भी 2020 में, उसके बाद उन्हें किसी फ्रेंचाइजी ने पूछा तक नहीं था.