बिग बैश लीग (Big Bash League) के जारी सीजन में टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने हेलीकॉप्टर से मैदान में धमाकेदार एंट्री मारी. लेकिन सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ वह अपनी टीम सिडनी थंडर को जीत नहीं दिला सके. सिडनी सिक्सर्स ने पहले खेलते हुए सात विकेट पर 151 रन बनाए. इसके जवाब में वॉर्नर वाली टीम 19.5 ओवरों में 132 रन पर ही ऑलआउट हो गई और उसे मैच में 19 रन से हार का सामना करना पड़ा.
151 रन ही बना सकी स्टीव स्मिथ वाली टीम
सिडनी के मैदान में डेविड वॉर्नर बिग बैश लीग के जारी सीजन का अपना पहला मैच खेलने हेलीकॉप्टर से आए. जो नजारा देखते ही बन रहा था. इसके बाद वॉर्नर की टीम के सिडनी थंडर के कप्तान क्रिस ग्रीन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन सिडनी सिक्सर्स के लिए ओपनिंग करने आए स्टीव स्मिथ गोल्डन डक का शिकार बने और पहली गेंद पर ही शून्य पर डेनियल सैम्स का शिकार बन गए. इसके बाद सिडनी सिक्सर्स की टीम के विकेट लगातार गिरते रहे लेकिन जोश फिलिप ने 35 गेंदों में 7 चौके से 47 रनों की पारी खेल डाली. जबकि जॉर्डन सिल्क ने भी 35 रनों की पारी खेली. जिससे सिक्सर्स की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन बनाए. वॉर्नर की टीम सिडनी थंडर के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट तनवीर सांघा और नाथन मैकएंड्रू ने चटकाए.
19 रन से हारी वॉर्नर की टीम
152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने सिडनी थंडर के लिए डेविड वॉर्नर ओपनिंग करने आए. वॉर्नर ने ओपनिंग में 39 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों से 37 रनों की पारी खेली. जबकि अन्य सलामी बल्लेबाज एलेक्स लीस ने भी 17 गेंदों में 6 चौके से 28 रन बनाए. हालांकि इसके बाद सिडनी थंडर का कोई भी बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सका. जिससे उनकी टीम 19.5 ओवर में 132 रन पर ही ढेर हो गई और उसे 19 रन से हार का सामना करना पड़ा. सिडनी सिक्सर्स के लिए सबसे अधिक तीन विकेट स्टीव ओ'कीफ ने चटकाए.
ये भी पढ़ें :-
शमी के भाई ने रणजी ट्रॉफी में बरपाया कहर, नितीश राणा की कप्तानी वाली उत्तर प्रदेश कांपी, 60 रन पर ही सिमट गई पूरी टीम
भारतीय खिलाड़ी ने मैच शुरू होने से ठीक पहले छोड़ी कप्तानी, पिछले मैच के शतकवीर को मिली कमान