ऑस्ट्रेलिया में जारी बिग बैश लीग (Big Bash League) के दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने एक बार फिर बल्ले से गदर मचा डाली. होबार्ट के मैदान में होबार्ट हरिकेंस और मेलबर्न स्टार्स के बीच मैच के दौरान बारिश आ गई. जिसके चलते मैक्सवेल की कप्तानी वाली मेलबर्न को सात ओवर में 67 रन का टारगेट दिया गया. इसके जवाब में मैक्सवेल ओपनिंग करने आए और 18 गेंदों में चार छक्के से 35 रन कूटकर टीम को एक तरफा अंदाज में मैच जिता डाला. मेलबर्न की ये पांचवें मैच में दूसरी जीत थी, जिससे उनकी टीम चार अंक लेकर चौथे पायदान पर आ गई है.
हारिस और मैक्सवेल गेंदबाजी में चमके
होबार्ट के मैदान में खराब मौसम को देखते हुए मैक्सवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में मेलबर्न से खेलने वाले पाकिस्तान के हारिस रऊफ ने लगातार दूसरे मैच में तीन विकेट लेकर कहर बरपाया. जबकि कप्तान मैक्सवेल ने भी होबार्ट हरिकेंस टीम के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. जिससे होबार्ट की तरफ से सबसे अधिक 37 गेंदों में 5 चौके से 45 रन सलामी बल्लेबाज किलेब जेवेल ही बना सके और उनकी टीम ने 19.4 ओवर में ऑलआउट होने तक 155 रन का टोटल बनाया.
7 ओवर के मैच में गरजा मैक्सवेल का बल्ला
पहली पारी के बाद मैच में बारिश आ गई और जब मैच को दोबारा शुरू किया गया तो डकवर्थ लुईस नियम के तहत मेलबर्न की टीम को सात ओवर में 67 रन का टारगेट मिला. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल अपनी टीम से ओपनिंग करने आए और 18 गेंदों में चार छक्के से 35 रनों की नाबाद पारी खेल डाली. उनका साथ थॉमस रोजर्स ने भी निभाया, रोजर्स ने 14 गेंदों में चार चौके से नाबाद 21 रनों की पारी खेली. जिससे मेलबर्न की टीम ने 6.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर डाला.
ये भी पढ़ें :-
IND vs SA: रिंकू सिंह भारतीय टेस्ट टीम में नहीं थे शामिल फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ फील्डिंग को कैसे उतरे?
ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे भारतीय का धमाका, हारिस रऊफ को जड़ा हैरतअंगेज सिक्स, Video देख कोहली का शॉट भूल जाएंगे!
डेविड वॉर्नर करोड़ों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम छोड़ने को तैयार, टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद वनडे और टी20 नहीं खेलेंगे!