ऑस्ट्रेलिया में जारी बिग बैश लीग (Big Bash League) के दौरान उस बल्लेबाज ने धमाका किया. जो पिछले सीजन में मानसिक बीमारी के चलते क्रिकेट से दूर रहा था. लेकिन अब बीबीएल के जरिए क्रिकेट के मैदान में वापसी करने वाले जेक वेदरल्ड (Jake Weatherald) ने बल्ले से गदर मचाते हुए 32 गेंदों में 9 चौके और पांच छक्के से 80 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेल डाली. जिससे उनकी टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 168 रनों के टारगेट का खिलौना बनाते हुए उसे 15.5 ओवर में ही हासिल करते हुए आठ विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज कर डाली.
होबार्ट ने बनाए 167 रन
ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट मैदान पर बीबीएल का 33वां मैच खेला गया. जिसमें होबार्ट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 167 रन बनाए. उसके लिए सबसे अधिक 32 रनों की पारी 30 गेंद में एक चौके और एक छक्के से सिर्फ सेलेब जेवेल ही खेल सके. जबकि बाकी बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं सके सके. वहीं एडिलेड के लिए दो-दो विकेट हेनरी थॉर्नटन, जेमी ओवरटन और कैमरून बॉयस ही ले सके.
ये भी पढ़ें :-