Big Bash League में केएल राहुल के साथी का जलवा, 6 गेंदों में 4 विकेट लेकर बरपाया कहर

Big Bash League में केएल राहुल के साथी का जलवा, 6 गेंदों में 4 विकेट लेकर बरपाया कहर
डेनियल सैम्‍स केएल राहुल के साथ आईपीएल में खेल चुके हैं

Highlights:

डेनियल सैम्‍स ने लिए 4 ओवर में 5 विकेट

बिग बैश लीग (Big Bash League) में केएल राहुल (KL Rahul) के साथी ने जलवा बिखेर दिया. लीग के 16वें मुकाबले में ब्रिस्‍बेन हीट सिडनी थंडर के खिलाफ पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी. ब्रिस्‍बेन की बल्‍लेबाजी को पारी के आखिर में केएल राहुल की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्‍सा रह चुके डेनियल सैम्‍स (Daniel Sams) ने तहस नहस कर दिया. सैम्‍स ने मुकाबले में 4 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट लिए. उन्‍होंने 5 में से चार विकेट तो महज एक ओवर यानी 6 गेंदों में ही ले लिए. सैम्‍स की कहर बरपाती गेंदों के आगे ब्रिस्‍बेन की टीम 19.4 ओवर में 172 रन पर ऑलआउट हो गई.  


ब्रिस्‍बेन ने 18 ओवर में 5 विकेट पर 165 रन बना लिए थे, मगर 19वें ओवर में ब्रिस्‍बेन के बल्‍लेबाजों पर सैम्‍स का कहर बरपा. उन्‍होंने 19वें ओवर की पहली गेंद पर मैकस्वीनी, तीसरी गेंद पर बार्टलेट, चौथी गेंद पर स्‍पेंसर जॉनसन और ओवर की आखिरी गेंद पर मिचेल स्‍वीपसन का शिकार किया. 

 

 

 

डेनियल सैम्‍स ने रचा इतिहास

सैम्‍स हैट्रिक से चूक गए. 19वेंओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार दो विकेट लेने के बाद 5वीं गेंद पर उनकी नजर हैट्रिक पर थी. स्‍ट्राइक पर स्‍वीपसन थे, मगर उन्‍होंने काफी संभलकर गेंद का सामना किया और सैम्‍स की उम्‍मीदों पर पानी फेर दिया. हालांकि अगली ही गेंद स्‍वीपसन को उन्‍होंने आउट कर दिया. इस कमाल के ओवर से पहले सैम्‍स ने 12वें ओवर में सलामी बल्‍लेबाज जॉश ब्राउन का विकेट लिए था. सैम्‍स ने 5 विकेट लिए लेकर इतिहास भी रच दिया है. वो 5 विकेट के क्‍लब में शामिल होने वाले सिडनी थंडर के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 

 

ये भी पढ़ें:

IND vs SA : राहुल ने साउथ अफ्रीका में शतक जड़ किया करिश्मा तो कोहली के दीवाने क्यों हुए फैंस? सोशल मीडिया में लगी आग

IND vs SA: केएल राहुल की सेंचुरियन में कमाल की सेंचुरी, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्‍लेबाज बने

NZ vs BAN: बांग्‍लादेश ने घर में घुसकर कीवी टीम को बुरी तरह धोया, न्‍यूजीलैंड में पहली बार जीता T20 मैच