मैथ्यू शॉर्ट ने डेविड वॉर्नर की टीम को खदेड़ा, 74 रनों की कप्तानी पारी से टीम को BBL फाइनल्स में पहुंचाया

मैथ्यू शॉर्ट ने डेविड वॉर्नर की टीम को खदेड़ा, 74 रनों की कप्तानी पारी से टीम को BBL फाइनल्स में पहुंचाया
मैथ्यू शॉर्ट

Highlights:

मैथ्यू शॉर्ट ने 74 रनों की पारी से काटा बवाल

पंजाब किंग्स के बल्लेबाज ने टीम को टॉप-4 में पहुंचाया

ऑस्ट्रेलिया में जारी बिग बैश लीग (Big Bash League) के सीजन में मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) ने बल्ले से तहलका मचा डाला. शॉर्ट ने डेविड वॉर्नर (David Warner) वाली सिडनी थंडर के खिलाफ 74 रनों की तूफानी पारी से 141 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर डाला. जिससे मैथ्यू शॉर्ट की कप्तानी वाली एडिलेड स्ट्राइकर्स ने बीबीएल के टॉप-4 में अपनी जगह पक्की करते हुए फाइनल्स (यानि नॉकआउट राउंड) के लिए अपना स्थान सुनिश्चित कर डाला. शॉर्ट की टीम 10 मैचों में से 5 जीत और चार हार सहित 11 अंक के साथ टॉप-4 में चौथे स्थान पर है.

 

140 रन ही बना सकी वॉर्नर की टीम 


कैनबरा के मैदान में डेविड वॉर्नर वाली सिडनी थंडर पहले बल्लेबाजी करने आई. लेकिन वॉर्नर कुछ ख़ास नहीं कर सके और सिर्फ 13 रन बनाकर चलते बने. हालांकि अन्य सलामी बल्लेबाज एलेक्स लीस ने 32 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के से 43 रनों की पारी खेली. जबकि सिडनी थंडर का बाकी कोई भी बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सका. सिडनी की टीम लॉयड पोप और जेमी ओवरटन की गेंदबाजी से पार नहीं पा सकी. लेग ब्रेक स्पिनर पोप ने 3 ओवर में 22 रन देकर चार विकेट झटके जबकि जेमी ने 3.2 ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लेते हुए सिडनी की टीम को बड़े स्कोर की तरफ बढ़ने नहीं दिया. जिससे सिडनी की टीम 19.2 ओवर में ऑलआउट होने तक 140 रन ही बना सकी.

 

 

मैथ्यू शॉर्ट ने खेली तूफानी पारी 


पोप और जेमी की कहर बरपाती गेंदबाजी के बाद एडीलेड के कप्तान व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट ने 49 गेंदों में चार चौके व चार छक्के से 74 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेलकर मैच को एकतरफा कर डाला. अन्य ओपनर डार्सी शॉर्ट 15 रन ही बना सके लेकिन नंबर तीन पर आने वाले जेक वेदराल्ड ने भी 31 गेंदों पर एक चौके और चार छक्के से 47 रन की नाबाद पारी खेली. इस तरह एडिलेड की टीम ने 16.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाते हुए 9 विकेट से मैच को अपने नाम करते हुए बीबीएल के नॉकआउट स्टेज में जगह बनाई.

 

 

ये भी पढ़ें :- 

टीम इंडिया का अब कौन सा खिलाड़ी बन सकता है अगला युवराज सिंह, वर्ल्ड चैंपियन युवी ने खुद बताया नाम

रियान पराग ने लगातार ठोका दूसरा शतक, 25 पर तीन विकेट खोने वाली टीम के बने संकटमोचक, केरल को मिला करारा जवाब

NZ vs PAK : बाबर आजम की फिफ्टी गई बेकार, मिल्न के कहर से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 21 रन से धोया