CPL : 9 चौके-तीन छक्के से किंग ने 81 रनों की पारी खेल मचाई तबाही, RCB के कप्तान की टीम को मिली हार

 CPL : 9 चौके-तीन छक्के से किंग ने 81 रनों की पारी खेल मचाई तबाही, RCB के कप्तान की टीम को मिली हार

वेस्टइंडीज में कैरेबियन प्रीमियर टी20 लीग (Caribbean Premier League) का आगाज हो चुका है. जिसमें आईपीएल 2023 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तानी करने वाले फाफ डू प्लेसी (Faf Du Plesis) की कप्तानी वाली टीम सेंट लूसिया किंग्स को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा. जबकि दूसरी तरफ जमैका तलावाह की टीम से ब्रैंडन किंग ने बल्ले से तबाही मचा डाली. किंग ने 53 गेंदों पर 9 चौके और तीन छक्के से 81 रनों की दमदार पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने पहले खेलते हुए 187 रन बनाए. इसके जवाब में लूसिया किंग की टीम 8 विकेट पर 176 रन ही बना सकी और उसे 11 रन से हार का सामना करना पड़ा.

 

किंग का तूफ़ान 


सेंट लूसिया के मैदान पर लूसिया किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर लीग के पहले मैच में गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसका पूरा फायदा जमैका के कप्तान ब्रैंडन किंग ने उठाया. किंग ने अकेले जहां दमदार शॉट्स लगाए. वहीं बाकी टीम का कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं निभा सका. किंग ने 53 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्के से 81 रनों की पारी खेली. जबकि उनके बाद सबसे अधिक 20 रन सलामी बल्लेबाज किर्क मैकेंजी ही बना सके. जिससे जमैका की टीम ने 20 ओवरों में 187 रन बनाए. सेंट लूसिया की तरफ से सबसे अधिक तीन विकेट रोस्टन चेस ने लिए.

 

इमाद वसीम ने चटकाए तीन विकेट 


188 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए फाफ डू प्लेसी की कप्तानी वाली सेंट लूसिया की शुरुआत सही नहीं रही. 90 रन के स्कोर तक उसके तीन बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. इसके बाद नंबर चार पर रोस्टन चेस ने 31 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के से 53 रनों की दमदार पारी खेली. हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला सके. जिससे लूसिया की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट पर 176 रन ही बना सकी और उसे 11 रन से हार का सामना करना पड़ा. जमैका के लिए सबसे अधिक तीन विकेट पाकिस्तानी गेंदबाज इमाद वसीम ने चटकाए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

PCB Controversy : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सुधारी बड़ी गलती, इमरान खान को दिया सम्मान, जारी किया नया Video

Rishabh Pant : ऋषभ पंत ने कार एक्सीडेंट के 7 महीने बाद उठाया बल्ला, लगाए दमदार शॉट्स, देखें Video