आईपीएल 2024 विजेता खिलाड़ी को CPL के बीच में टीम ने बाहर निकाला, इस वजह से हुआ कड़ा एक्शन!

आईपीएल 2024 विजेता खिलाड़ी को CPL के बीच में टीम ने बाहर निकाला, इस वजह से हुआ कड़ा एक्शन!

Highlights:

शेरफान रदरफॉर्ड ने वेस्ट इंडीज के लिए तीन वनडे और 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 

26 साल के रदरफॉर्ड आईपीएल 2024 में चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे.

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 अपने अंतिम चरण में है. इससे पहले टूर्नामेंट से जुड़ा एक बड़ा विवाद सामने आया है. सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स ने स्टार बल्लेबाज शेरफान रदरफॉर्ड को बीच टूर्नामेंट ही रिलीज कर दिया था. अब इस बारे में दावा किया गया है कि उन्हें फ्रेंचाइज ने मतभेदों के चलते सीजन के बीच में ही बाहर निकाल दिया. एक स्थानीय यूट्यूब चैनल ने यह दावा किया है. इसमें कहा गया है कि रदरफॉर्ड का टीम के कप्तान और बाकी सदस्यों से मतभेद थे. हालांकि इस बारे में सीपीएल और  सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

गयाना और वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर बासिल बूचर के बेटे बासिल बूचर जूनियर ने यूट्यूब चैनल से बात करते हुए कहा, 'ऐसा लगता है कि कोई मसला था. मुझे यही सुनने में आ रहा है. उसके और कप्तान और बाकी लोगों के बीच टकराव हो सकता है. इसकी वजह से टीम ने उसे बाकी के सीजन से बाहर कर दिया.' कुछ इसी तरह की घटना 2023 सीपीएल में केविन सिंक्लेयर के साथ हुई थी. उन्हें बीच टूर्नामेंट गयाना ऐमजॉन वॉरियर्स ने वापस घर भेज दिया था.

रदरफॉर्ड ने CPL 2024 में खेले 4 मैच

 

रदरफॉर्ड ने रिलीज किए जाने से पहले पेट्रियट्स के लिए चार मुकाबले खेले थे. इनमें उन्होंने 1,0, 34 और 0 के स्कोर बनाए थे. पिछले महीने जब उन्हें बाहर करने की खबर आई थी तब व्यक्तिगत कारणों से हटने की वजह बताई गई थी. पेट्रियट्स ने 2021 में सीपीएल का खिताब जीता है. हालांकि इस सीजन यह टीम प्लेऑफ में जाने में नाकाम रही. उसे 10 में से नौ मैचों में हार मिली और वह अंक तालिका में सबसे नीचे रही. रदरफॉर्ड ने वेस्ट इंडीज के लिए तीन वनडे और 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 

26 साल के रदरफॉर्ड आईपीएल 2024 में चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. उन्हें यहां खेलने का मौका नहीं मिला था. वे इससे पहले इस टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रह चुके हैं. हालांकि उन्हें ज्यादा खेलने के मौके आईपीएल में नहीं मिले हैं. वे ज्यादातर समय बेंच पर ही रहे हैं. वे दुनियाभर की बाकी टी20 लीग्स में भी नियमित रूप से खेलते रहे हैं.