कैरेबियन प्रीमियर लीग के त्रिनबागो नाइट नाइडर्स के 21 साल के बल्लेबाज शक्केरे पैरिस से ज्यादा भले ही आंद्रे रसेल की तूफानी बैटिंग की चर्चा ज्यादा हो रही हो, मगर पैरिस ने अपने एक छक्के से वर्ल्ड क्रिकेट को हैरान कर दिया. उन्होंने गयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ गेंद को स्टेडियम के छत पर पहुंचा दिया. उनके इस शॉट को हर कोई देखता रह गया. गुडाकेश मोती की गेंद पर पैरिस के बल्ले से निकले 124 मीटर लंबे छक्के को देखकर गेंदबाज का भी मुंह खुला का खुला रह गया.
इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए गयाना ने 20 ओवर में सात विकेट पर 148 रन बनाए थे. गयाना के लिए सबसे ज्यादा 51 रन रोमारियो शेफर्ड ने बनाए. 149 रन के जवाब में उतरी नाइट राइडर्स ने आंद्रे रसेल के तूफान के दम पर 19.2 ओवर में ही पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. रसेल ने 15 गेंदों में नॉटआउट 36 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक चौका और चार छक्के लगाए. उनके अलावा टिम डेविड ने 24 गेंदों में 31 रन बनाए.
स्टेडियम की छत पर पहुंची गेंद
रसेल और डेविड के अलावा सलामी बल्लेबाज पैरिस ने 29 गेंदों में 29 रन बनाए. वो भले ही रसेल और डेविड के मुकाबले उतनी तेज बैटिंग ना कर पाए हो, मगर दूसरे ओवर में ही 12 रन के स्कोर पर सुनील नरेन के रूप में पहला झटका लगने के बाद वो क्रीज पर जम गए और विकेट गिरने नहीं दिया. 8.2 ओवर में पैरिस 29 रन पर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए.
पैरिस के एक छक्के की चर्चा तो पूरी दुनिया में हो रही. उन्होंने पारी के तीसरे ओवर में गुडाकेश मोती की गेंद पर पूरी ताकत से छक्का लगाया. उन्होंने मिड विकेट और लॉन्ग ऑन के बीच से गेंद को बाउंड्री पार भेजते हुए 124 मीटर दूर स्टेडियम की छत पर पहुंचा दिया. उनके इस शॉट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें