Video : CPL में आया छक्‍कों का तूफान, बेबी एबी ने जड़े लगातार 5 सिक्‍स, सिर्फ 16 गेंदों में बने 67 रन

 Video : CPL में आया छक्‍कों का तूफान, बेबी एबी ने जड़े लगातार 5 सिक्‍स, सिर्फ 16 गेंदों में बने 67 रन

कैरिबियाई देश वेस्टइंडीज में इन दिनों कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) का रोमांच जारी है. जिसके 26वें मैच में मुंबई इंडियंस के लिए इंडियन प्रीमियर लीग खेलने वाले डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis ) ने अपनी बल्लेबाजी से कोहराम मचा डाला. बेबी एबी यानि बेबी एबी डिविलियर्स के नाम से जाने वाले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी ने वेस्टइंडीज की सरजमीं पर पांच लगातार छक्के जड़े. जिससे वह 6 गेंदों में 30 रन बनाकर नाबाद रहे और उनकी टीम ने अंतिम 16 गेंदों में 67 रन बटोर डाले.

रदरफोर्ड और ब्रेविस का गरजा बल्ला 
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के प्रोविडेंस के मैदान पर सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और त्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया. जिसमें सेंट किट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज एविन लुईस व आंद्रे फ्लेचर मैदान पर उतरें. हालांकि इन दोनों के बीच साझेदारी ज्यादा लंबी नहीं चली और 12 रन के कुल स्कोर पर फ्लेचर सिर्फ दो रन बनाकर चलते बने. इसके बाद दूसरा विकेट भी जल्दी गिरा और नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे शेरफेन रदरफोर्ड ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. रदरफोर्ड ने 50 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों से 78 रनों की पारी खेली. जबकि इसी बीच डेवाल्ड ब्रेविस ने अंत में 5 लगातार छक्के जड़कर 30 रन बटोर डाले.

164 रनों का दिया टारगेट 
इस तरह रदरफोर्ड के धमाके और ब्रेविस के ताबड़तोड़ छक्कों की मदद से सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 किकेट गंवाकर 163 रनों का स्कोर खड़ा किया. वहीं त्रिनबागो नाइट राइडर्स की तरफ से सबसे अधिक तीन विकेट डेरिन डुपाविलोन ने लिए. खबर लिखे जाने तक 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम ने 5 ओवर में दो विकेट खोकर 27 रन बना लिए थे.