30 गेंद में बने 103 रन, लगे 10 छक्के-6 चौके, विंडीज और पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बरपाया कहर

30 गेंद में बने 103 रन, लगे 10 छक्के-6 चौके, विंडीज और पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बरपाया कहर

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2022 के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में शामार ब्रुक्स (109) के तूफानी शतक और इमाद वसीम (41) की आतिशी बल्लेबाजी के बूते जमैका तल्लावाह ने जीत दर्ज की और फाइनल का टिकट कटाया. जमैका ने पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 226 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में गयाना एमजॉन वॉरियर्स आठ विकेट पर 189 रन ही बना सके. जमैका ने 37 रन से जीत दर्ज की. ब्रुक्स ने अपनी पारी में 52 गेंदों का सामना किया और सात चौकों व आठ छक्कों से नाबाद 109 रन बनाए. वहीं इमाद वसीम 15 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों से 41 रन बनाकर नॉट आउट लौटे. गयाना की तरफ से ओडियन स्मिथ की सबसे ज्यादा पिटाई हुई जिन्होंने चार ओवर में एक विकेट लिया लेकिन 64 रन लुटाए.

जमैका की कामयाबी में ब्रुक्स और इमाद की सबसे प्रमुख भूमिका रही. इन दोनों ने 30 गेंदों के अंदर 103 रन की तूफानी साझेदारी की. इसका मतलब है कि हर ओवर में लगभग 20.6 रन बने. इन दोनों ने मिलकर 10 छक्के और छह चौके पार्टनरशिप में लगाए. ये दोनों जब साथ आए तब टीम का स्कोर 15.1 ओवर में चार विकेट पर 123 रन था. लेकिन इसके बाद तो रनों का सैलाब आ गया. ब्रुक्स को 5 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला था. इसका उन्होंने पूरा फायदा लिया और शतक बनाया. उनका कैच विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज ने टपकाया था. इस जीत के साथ जमैका की टीम खिताबी मुकाबले में बारबडोस रॉयल्स का मुकाबला करेगी.

रनों का पीछा करते हुए फिसला गयाना