CPL 2022: रॉयल्स का फाइनल में फिर से दिल टूटा, टॉपर बनने के बाद खिताबी मुकाबले में मिली करारी हार

CPL 2022: रॉयल्स का फाइनल में फिर से दिल टूटा, टॉपर बनने के बाद खिताबी मुकाबले में मिली करारी हार

जमैका तालवा कैरेबियन प्रीमियर लीग 2022 के विजेता बन गए हैं. उन्होंने फाइनल में बारबडोस रॉयल्स को आठ विकेट से मात दी. जमैका को जीत के लिए 162 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उसने ब्रेंडन किंग (83) के नाबाद अर्धशतक के बूते 23 गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया. जमैका ने तीसरी बार सीपीएल का खिताब जीता है. वहीं बारबडोस को निराशा मिली है. उसने पहले बैटिंग करते हुए आजम खान (51) के अर्धशतक के सहारे सात विकेट पर 161 रन का स्कोर खड़ा किया. लेकिन विजेता बनने के लिए यह स्कोर काफी नहीं था. उसके गेंदबाज फाइनल का दबाव सह नहीं पाए और आसानी से रन लुटा बैठे.

बारबडोस रॉयल्स ने पूरे टूर्नामेंट में कमाल का खेल दिखाया और लीग स्टेज में सबसे ऊपर रही. पिछले साल यह टीम सबसे नीचे रही थी. लेकिन इस बार उसने बाजी पलटते हुए सबसे पहले फाइनल का टिकट कटाया था. वहीं जमैका की टीम लीग स्टेज के बाद चौथे नंबर पर थी. लेकिन उसने नॉकआउट में जोरदार खेल दिखाया और तीसरी बार खिताब अपने नाम किया. रॉयल्स मैनेजमेंट के लिए इस साल यह दूसरी बड़ी निराशा रही. आईपीएल फाइनल में उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स हार गई थी जबकि अब सीपीएल में बारबडोस को भी शिकस्त झेलनी पड़ी.

 

 

मिडिल ऑर्डर लड़खड़ाया

आजम ने अपनी पारी में 40 गेंदों का सामना किया और चार चौके व तीन छक्के जड़े. लेकिन उनके अलावा और कोई बल्लेबाज न तो बड़ी पारी खेल पाया और न ही तूफानी अंदाज में रन जुटा पाया. नतीजा रहा कि रॉयल्स की टीम 161 रन तक ही पहुंच पाई. जेसन होल्डर (17), नजीबुल्लाह जादरान (6),कॉर्बिन बॉश (7) सस्ते में निपट गए. जमैका की तरफ से फेबियन एलन और निकलसन गॉर्डन ने तीन-तीन विकेट लिए.

 

ब्रेंडन ने जमैका को बनाया किंग

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमैका ने पहले ही ओवर में केनार लुईस को गंवा दिया. वे खाता खोले बिना काइल मायर्स की गेंद पर बोल्ड हुए. लेकिन इस बाद रॉयल्स के गेंदबाजों का जादू खत्म हो गया. ब्रेंडन किंग (83) और शामार ब्रुक्स (47) ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 86 रन जोड़े. ब्रुक्स 33 गेंद में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाने के बाद जेसन होल्डर की गेंद पर आउट हुए. लेकिन किंग ने कप्तान रॉवमैन पॉवेल (14) के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य के पार पहुंचा दिया. किंग ने अपनी पारी में 50 गेंद का सामना किया और 13 चौके व 2 छक्के लगाए. उन्होंने छक्का लगाकर मैच खत्म किया.