कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के एक्शन की शुरुआत हो चुकी है. कई स्टार क्रिकेटर्स इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं. सेंट कीट्स में खेले गए दूसरे मुकाबले में त्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) और सेंट लूसिया किंग्स की टीमें आमने- सामने थीं. लेकिन जिस एक खिलाड़ी ने महफिल लूटी वो त्रिनबागो नाइट राइडर्स के कप्तान कीरोन पोलार्ड थे. पोलार्ड ने बाउंड्री लाइन पर इतना जबरदस्त कैच लिया कि स्टेडियम में बैठे फैंस भी दंग रह गए. पोलार्ड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस तरह किंग्स ने 143 रन का स्कोर खड़ा किया. पोलार्ड के इस कैच को अब लीग का सबसे धांसू कैच बताया जा रहा है.
20वें ओवर में हुआ कमाल
पारी के 20वें ओवर में अलजारी जोसेफ ने जेडन सील्स की गेंद पर एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वो बाउंड्री लाइन पर पकड़े गए. जोसेफ ने जिस तरह से शॉट खेला था उससे लग रहा था कि गेंद बाउंड्री पार कर जाएगी लेकिन पोलार्ड ने उछलकर पहले तो गेंद को हाथ में लिया. हालांकि वो बाउंड्री पार कर गए. तभी हवा में रहते ही उन्होंने गेंद को वापस मैदान के भीतर फेंककर एक हाथ से दोबारा कैच ले लिया. ऐसे में अलजारी जोसेफ को भी इस कैच को देखकर यकीन नहीं हुआ कि वो आउट हैं या नहीं. लेकिन रिप्ले में दिखाया गया कि पोलार्ड ने शानदार तरीके से इस कैच को लपका है.
पोलार्ड हालांकि यहां बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए और 15 गेंद पर सिर्फ 17 रन ही बना पाए. नाइट राइडर्स की तरफ से टिम वेबस्टर ने कमाल की पारी खेली और 45 गेंद पर 58 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. वहीं गेंदबाजी में अकील हुसैन के जरिए लिए गए 4 विकेट ने टीम को जीत दिलाने में अमह भूमिका निभाई.