टी20 क्रिकेट (T20) एक कला है और इस कला का प्रदर्शन आपको दुनिया के हर कोने में होने वाली टी20 लीग में दिख जाएगा. कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है जहां वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजों से गदर काट रखा है. टूर्नामेंट के 25वें मैच में अमेजन वॉरियर्स और जमैका तल्लावाह्स की टीमें आमने सामने थीं. लेकिन मैच में अमेजन की टीम ने ऐसा धमाल मचाया कि फैंस देखते रह गए. खराब शुरुआत और फिर बाद में मिडिल ऑर्डर का पूरी तरह बिखर जाना टीम को बैकफुट पर ले आया था. लेकिन अंतिम के 3 ओवर और ओडियन स्मिथ की बल्लेबाजी ने टीम के स्कोर को 8 विकेट के नुकसान पर 178 रन तक पहुंचा दिया.
आखिरी ओवर में बने 74 रन
गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम ने आखिरी तीन ओवरों में कुल 74 रन बनाए. टीम के ओपनर चंद्रपॉल हेमराज और रहमनुल्लाह गुरबाज 13 और 0 पर चलते बने. इसके बाद सिर्फ शाय होप के बल्ला चला. होप एक छोर से रन बनाते गए लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते चले गए. ऐसे में होप ने 45 गेंद पर 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से कुल 60 रन ठोक डाले.
स्मिथ ने एक ओवर में ठोके 5 छक्के
हालांकि असली कमाल अभी देखना बाकी था. आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने वाले बल्लेबाज ओडियन स्मिथ ने बल्लेबाजी में तूफान ला दिया. मैच में ओडियन स्मिथ ने 16 गेंदों पर 42 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने एक ओवर में 5 छक्के भी जड़े. ओडियन स्मिथ तब बल्लेबाजी करने आए जब 15.3 ओवर में गुयाना का 7वां विकेट गिरा था. इसके बाद इस बल्लेबाज ने 262 के स्ट्राइक रेट से छक्के- चौके जड़ने शुरू किए और टीम को 178 के स्कोर तक पहुंचाया. आखिरी के 3 ओवर में गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने 74 रन बनाए. स्मिथ का साथ यहां कीमो पॉल ने भी दिया और उन्होंने 12 गेंद पर 24 रन बनाए. पॉल ने भी 2 छक्के और 2 चौके लगाए.