IND vs PAK: पाकिस्तान के इन तीन खिलाड़ियों को रोहित शर्मा नहीं ले सकते हल्के में, कभी भी पलट सकते हैं मैच
पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी और सलमान अली आगा भारत को काफी ज्यादा तंग कर सकते हैं. तीनों ही खिलाड़ियों के भीतर मैच को खत्म करने का टैलेंट है.

भारत और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए में 23 फरवरी को धमाकेदार मुकाबला खेलने जा रहे हैं. दोनों टीमों के बीच मैच दुबई इंटनरेशन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया था. वहीं पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी.

इस बीच रोहित शर्मा के सामने एक बड़ा चैलेंज है जिसमें उन्हें पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों को हर हाल में रोकना होगा.

मोहम्मद रिजवान भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप रहे लेकिन ये बल्लेबाज काफी खतरनाक है. एक बार रिजवान क्रीज पर टिक गए तो गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं.

रिजवान ने हाल ही में खत्म हुई ट्राई सीरीज में 85.50 की औसत के साथ कुल 171 रन ठोके थे. वहीं उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक भी लगाया था.

शाहीन अफरीदी शुरुआती ओवरों में भारत को तंग कर सकते हैं. हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ इस गेंदबाज को एक भी विकेट नहीं ले पाया. वहीं ट्राई सीरीज में उन्होंने 6 विकेट लिए थे.

सलमान अली आगा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 28 गेंदों पर 42 रन ठोके थे. वहीं ट्राई सीरीज की तीन पारी में इस बल्लेबाज ने 219 रन बनाए थे जिसमें एक शतक भी शामिल था.