Champions Trophy 2025 से पहले स्टार खिलाड़ी का हुआ तलाक, सोशल मीडिया पर बताया सब कुछ
जेपी डुमिनी की बात करें तो उनकी शादी साल 2011 में सू से हुई थी. जिसके बाद पिछले 14 सालों से दोनों साथ में रह रहे थे.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया जहां कप्तान रोहित शर्मा के साथ दुबई में अभ्यास कर रही है. वहीं आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट से पहले भारत के नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जेपी डुमिनी का तलाक हो गया है. जिसकी जानकारी उन्होंने खुद दी.

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज जेपी डुमिनी ने सोशल मीडिया पर अपने तलाक की जानकारी देते हुए लिखा कि काफी ज्यादा सोचने और समझने के बाद मैंने और मेरी पत्नी ने अलग होने का फैसला किया है. हम काफी लकी थे कि कई सारे यादगार पल साथ में बिताएं.

जेपी डुमिनी ने आगे लिखा कि हमारी दो प्यारी बतियाना है और इस वक्त हम नई दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. इसलिए मैं प्राइवेसी बनाए रखने की मांग करता हूं. हम दोनों दोस्त बने रहेंगे और सभी के प्यार व सपोर्ट के लिए शुक्रिया.

जेपी डुमिनी की बात करें तो उनकी शादी साल 2011 में सू से हुई थी. जिसके बाद पिछले 14 सालों से दोनों साथ में रह रहे थे. लेकिन अब दोनों ने आपसी सहमती से अलग होने का फैसला कर लिया है.

जेपी डुमिनी जहां साउथ अफ्रीका के जाने माने क्रिकेटर रहे चुके हैं. वहीं इन्स्टाग्राम से मिली जानकारी के अनुसार उनकी पत्नी सू ट्रेवल एडिटर के तौरपर ब्लोस मैगजीन में काम करती हैं. इन दोनों की शादी से दो बेटियां भी हैं.

जेपी डुमिनी की बात करें तो वह साउथ अफ्रीका के लिए अपने करियर में 46 टेस्ट मैचों में 2103 रन और 199 वनडे मैचों में 5117 रन जबकि 81 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1934 रन बना चुके हैं.

जेपी डुमिनी आईपीएल का भी हिस्सा रह चुके हैं. आईपीएल में डुमिनी ने साल 2009 में डेब्यू किया और मुंबई इंडियंस से सफर शुरू किया था. इसके बाद डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली कैपिटल्स से खेलते हुए उन्होंने आखिरी सीजन साल 2018 में भी मुंबई के लिए खेला. डुमिनी के नाम आईपीएल के 83 मैहों में 2029 रन दर्ज हैं.