चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कप्तान पैट कमिंस सहित नहीं खेलेंगे ये 4 धुरंधर, भारी संकट में फंसी ऑस्ट्रेलिया

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया पर गाज गिरी और उसकी टीम के एक दो नहीं बल्कि चार खिलाड़ी टीम से बाहर हो गए हैं.

SportsTak

SportsTak

पैट कमिंस
1/7

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया पर गाज गिरी और उसकी टीम के एक दो नहीं बल्कि चार खिलाड़ी टीम से बाहर हो गए हैं. जिसमें एक खिलाड़ी ने वनडे से संन्यास का ऐलान कर दिया. जबकि कप्तान पैट कमिंस सहित तीन खिलाड़ी टीम से बाहर हो चुके हैं.

पैट कमिंस
2/7

ऑस्ट्रेलीयाई कप्तान पैट कमिंस की बात करें तो भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज समाप्ति के बाद उनके एंकल में इंजरी पाई गई. इस चोट से कमिंस समय रहते उबर नहीं सके और वह आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से अब पूरे तरह बाहर हो चुके हैं. 
 

जोश हेजलवुड
3/7

ऑस्ट्रेलिया के अन्य धाकड़ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी पिछले काफी समय से इंजरी से परेशान चल रहे हैं. भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान जहां उनको पिंडली में समस्या हुई थी. इसके बाद हिप इंजरी के चलते वह ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर हो चुके हैं. 

 मिचेल मार्श
4/7

पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के बाद ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर मिचेल मार्श भी आगामी आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर रहने वाले हैं. मिचेल मार्श का नाम पहले ही नहीं था और ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने उनके भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर रहने पर मुहर लगा दी. 
 

मार्कस स्टोइनिस
5/7

इन तीन खिलाड़ियों के अलावा ऑस्ट्रेलिया के अन्य तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने अचानक वनडे क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. उनका नाम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में था लेकिन अब उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को लाना होगा. स्टोइनिस ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट खेलते रहेंगे. 

ब्यू वेबस्टर
6/7

अब कमिंस और जोश हेजलवुड की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम में सीन एबॉट और स्पेंसर जॉनसन को जगह मिल सकती है. जबकि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौरपर जगह बनाने में सबसे आगे ब्यू वेबस्टर चल रहे हैं. जिन्होंने मार्श के जगह भारत के सामने अंतिम टेस्ट मैच में डेब्यू करके काफी प्रभावित किया था. 
 

स्टीव स्मिथ
7/7

ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले उनकी टीम श्रीलंका में ही दो वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. जिसमें पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ या फिर ट्रेविस हेड को ऑस्ट्रेलिया का वनडे कप्तान बनाया जा सकता है.