Champions Trophy 2025 का पूरा इतिहास, कब पड़ा नाम और कैसे हुई शुरुआत, पाकिस्तान में आतंकी हमले से जुड़ा ये कनेक्शन चौंका देगा!

ICC Champions Trophy 2025 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के रूप में इस साल यही दो बड़ी आईसीसी ट्रॉफी दांव पर है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि क्या है आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का इतिहास ?

SportsTak

SportsTak

ICC Champions Trophy
1/7

ICC Champions Trophy 2025 का आगाज अगले माह फरवरी में होना है और इसके लिए भारत व पाकिस्तान को छोड़कर बाकी देशों ने अपनी-अपनी टीम का ऐलान कर दिया है और सभी देश इसके लिए जमकर तैयारी में जुटे हुए हैं.  

ICC Champions Trophy 2025
2/7

ICC Champions Trophy 2025 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के रूप में इस साल यही दो बड़ी आईसीसी ट्रॉफी दांव पर है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि क्या है आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का इतिहास और पाकिस्तान में होने वाले आतंकी हमले के बाद इस टूर्नामेंट को लेकर क्या कदम उठाया गया.
 

साउथ अफ्रीका टीम
3/7

दरअसल, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत साल 1998 में ढाका बांग्लादेश से हुई थी. तब इसे आईसीसी नॉकआउट के नाम से जाना जाता था. पहले एडिशन को साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किया था.

न्यूजीलैंड की टीम
4/7

साल 1998 के बाद दूसरा एडिशन साल 2000 में केन्या में खेला गया और न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. जिसके बाद इस टूर्नामेंट का नाम भी बदल दिया गया. 

भारत और श्रीलंका
5/7

साल 2002 में इस टूर्नामेंट का नाम आईसीसी नॉकआउट से बदलकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी रखा गया और श्रीलंका में खेले जाने वाले तीसरे एडिशन में भारत व श्रीलंका ने संयुक्त रूप से इसे अपने नाम किया. 

श्रीलंकाई टीम बस
6/7

साल 2008 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी साउथ अफ्रीका में खेली जानी थी. लेकिन इस दौरान ही पाकिस्तान में श्रीलंकाई टीम पर बस पर हमला हुआ. जिसके बाद इसे 2009 में कराया गया और इसके साथ ही हर दो साल की बजाए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को चार साल के गैप में कराने का फैसला किया गया.  

टीम इंडिया
7/7

साल 2009 में साउथ अफ्रीका में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती और इसके चार साल बाद 2013 में धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया जबकि साल 2017 में पहली बार पाकिस्तान ने इसे अपने नाम किया.