Champions Trophy 2025 से पहले टीम इंडिया पर भारी मुसीबत, बुमराह सहित इन चार तेज गेंदबाजों के चोटिल होने से बढ़ी टेंशन

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया पर भारी मुसीबत आन पड़ी है और जसप्रीत बुमराह सहित उसके कुल चार तेज गेंदबाज चोटिल चल रहे हैं.

SportsTak

SportsTak

जसप्रीत बुमराह
1/7

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हारकर वापस वाने वाली टीम इंडिया के टेंशन कम होने का नाम नहीं ले रही है. भारत को अब इंग्लैंड के खिलाफ घर में टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. जबकि इसके बाद फरवरी माह में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मैच खेलने दुबई जाना है. 

जसप्रीत बुमराह
2/7

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया पर भारी मुसीबत आन पड़ी है और जसप्रीत बुमराह सहित उसके कुल चार तेज गेंदबाज चोटिल चल रहे हैं. जिसके चलते बीसीसीआई को टीम इंडिया का ऐलान करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है और उसने आईसीसी से थोड़ा समय मांगा है. 

जसप्रीत बुमराह
3/7

ऑस्ट्रेलियाई दौरा भारत के लिए ख़ास नहीं गया, उसे जहां टेस्ट सीरीज में हार मिली तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल से बाहर होना पड़ा. जबकि अंत में भारत के दो गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया से चोटिल होकर भी लौटे. 

जसप्रीत बुमराह
4/7

भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सबसे अधिक 32 विकेट चटकाए लेकिन सिडनी टेस्ट मैच के दौरान उनको स्कैन के लिए अस्पताल जाना पड़ा. बुमराह की पीठ में ऐंठन बताई गई है लेकिन वो कब तक फिट होंगे, इस पर अभी तक बीसीसीआई ने मेडिकल अपडेट जारी नहीं की है. 

मोहम्मद शमी
5/7

टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी अभी तक वापसी नहीं कर सके हैं. साल 2023 वर्ल्ड कप के बाद से वह एंकल इंजरी के चलते बाहर चल रहे हैं. शमी ने घरेलू क्रिकेट में वापसी कर ली है लेकिन एनसीए ने अभी तक उनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए फिटनेस रिपोर्ट जारी नहीं है. जिससे शमी पर भी संकट बना हुआ है. 

आकशदीप
6/7

जसप्रीत बुमराह के अलावा टीम इंडिया के अन्य तेज गेंदबाज आकशदीप भी ऑस्ट्रेलिया से चोटिल होकर लौटे हैं. उनको लेकर भी यही रिपोर्ट सामने आ रही है कि वह थोड़े समय तक क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं. जिसके चलते आकशदीप भी आगामी आईसीसी टूर्नामेंट से शायद बाहर रहने वाले हैं. 

मयंक यादव
7/7

आईपीएल में 150 और उससे अधिक के रफ्तार वाली गेंदों से जलवा दिखाने वाले मयंक यादव भी फिट नहीं हैं. मयंक यादव को लेकर रिपोर्ट सामने आई कि वो पीठ की चोट से जूझ रहा है और इंग्लैंड सीरीज के लिए उनके फिट होने की संभावना नहीं है. इस तरह मयंक यादव भी भारत के लिए अभी तक वनडे डेब्यू नहीं कर सके हैं और उनकी वापसी में किनता टाइम लगेगा, इसको लेकर भी जानकारी सामने नहीं आई है.