Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी का अभी तक कौन-कौन बना विजेता, जानिए कब, किसने और किसे हराकर जीती ट्रॉफी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में होने जा रहा है. 19 फरवरी से 9 मार्च तक इस टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जाएंगे. चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान और यूएई में खेले जाएंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में होने जा रहा है. 19 फरवरी से 9 मार्च तक इस टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जाएंगे. चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान और यूएई में खेले जाएंगे. भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. यह चैंपियंस ट्रॉफी का नौवां एडिशन है. जानिए यह टूर्नामेंट कब से शुरू हुआ और अब तक कौन-कब विजेता बना.

1998 में चैंपियंस ट्रॉफी का पहला एडिशन खेला गया था. बांग्लादेश इसका मेजबान था. साउथ अफ्रीका ने वेस्ट इंडीज को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. तब इसे विल्स इंटरनेशनल कप कहा जाता था. विंडीज टीम ने 245 रन बनाए थे और साउथ अफ्रीका ने चार विकेट बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.

साल 2000 में आईसीसी नॉकआउट के नाम से चैंपियंस ट्रॉफी खेली गई. केन्या की मेजबानी में खेले गए टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड ने भारत को फाइनल में हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया. टीम इंडिया ने छह विकेट पर 264 रन का स्कोर बनाया. कीवी टीम ने क्रिस कैर्न्स के शतक के दम पर दो गेंद बाकी रहते चार विकेट से मैच जीता.

2002 में तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी खेली गई. इसी एडिशन से इस टूर्नामेंट का नामकरण चैंपियंस ट्रॉफी हुआ. भारत और श्रीलंका दोनों संयुक्त विजेता बने क्योंकि बारिश के चलते फाइनल का नतीजा नहीं निकल पाया. श्रीलंका की मेजबानी में खेले गए टूर्नामेंट में लगातार दो दिन तक फाइनल हुआ लेकिन एक पारी होने के बाद बारिश आती और फिर खेल नहीं हो पाता है. इस तरह पहली बार किसी आईसीसी ट्रॉफी में संयुक्त विजेता रहे.

2004 में चौथी बार चैंपियंस ट्रॉफी खेली गई और इंग्लैंड इसका मेजबान रहा. इस बार वेस्ट इंडीज विजेता बना. विंडीज टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को दो विकेट से परास्त किया. उसे जीत के लिए 218 रन का लक्ष्य मिला था और उसने नौवें व 10वें नंबर के बल्लेबाजों के बीच 71 रन की अटूट साझेदारी के जरिए हासिल कर लिया.

2006 में चैंपियंस ट्रॉफी का पांचवां एडिशन भारत की मेजबानी में आयोजित हुई. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज को हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया. मुंबई में खेले गए फाइनल में विंडीज टीम 138 रन पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने महज दो विकेट गंवाकर 116 रन बनाए और बारिश से प्रभावित मैच को अपने नाम कर लिया.

2009 में छठी बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हुआ. इस बार साउथ अफ्रीका मेजबान रहा. ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरी बार खिताब जीता. इस बार उसने न्यूजीलैंड को धूल चटाई. सेंचुरियन में हुए मुकाबले में कीवी टीम ने नौ विकेट पर 200 रन का स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया ने 28 गेंद बाकी रहते छह विकेट से मैच जीत लिया.

2013 में चार साल की अवधि के बाद चैंपियंस ट्रॉफी खेली गई और इस बार मेजबान इंग्लैंड बना. भारत ने पहली बार यह खिताब अपने नाम किया. उसने इंग्लैंड को ही फाइनल में हराया. फाइनल में बारिश आई जिससे 20-20 ओवर का मैच हो पाया. टीम इंडिया ने सात विकेट पर 129 रन का स्कोर खड़ा किया और इंग्लैंड को आठ विकेट पर 124 रन पर रोक दिया.

2017 में आठवीं बार चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित हुई. पाकिस्तान ने भारत को हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. इंग्लैंड ने लगातार दूसरी बार मेजबानी की. पाकिस्तान ने चार विकेट पर 338 रन का स्कोर बनाया और भारत को 158 रन पर समेट दिया.