चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सिर्फ इन बल्लेबाज के नाम दर्ज सबसे अनूठा रिकॉर्ड, 2006 में हुआ था कमाल
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे अनूठा रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है. उनके इस रिकॉर्ड के आसपास भी आज तक कोई बल्लेबाज नहीं पहुंच पाया

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे अनूठा रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है. उनके इस रिकॉर्ड के आसपास भी आज तक कोई बल्लेबाज नहीं पहुंच पाया है.

चैंपियंस ट्रॉफी के किसी एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाए का रिकॉर्ड विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम हैं. उन्होंने 2006 एडिशन में बल्ले से तबाही मचा दी थी.

उन्होंने उस एडिशन में 8 मैचों में 79 की औसत से कुल 474 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने तीन शतक ठोके थे. वो इस टूर्नामेंट के इतिहास के किसी एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन थे.

गेल के अलावा इस टूर्नामेंट के किसी भी एडिशन में कोई बल्लेबाज 400 रन के आंकड़े तक पहुंच भी नहीं पाया.

हालांकि शिखर धवन साल 2013 में उनके रिकॉर्ड को तोड़ते नजर आ रहे थे, मगर चूक गए. धवन उस एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. उन्होंने 363 रन बनाए थे.

धवन चैंपियन ट्रॉफी के इतिहास में लगातार दो एडिशन में 300 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. 2017 में उन्होंने 338 रन बनाए थे.

धवन क्रिस गेल के बाद किसी एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं.