Champions Trophy 2025 के लिए अब तक इन चार टीमों ने किया स्‍क्‍वॉड का ऐलान, एक ने अपने धाकड़ ऑलराउंडर को किया बाहर

पाकिस्‍तान और यूएई की मेजबानी में अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है. टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेलेगी. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 12 जनवरी स्क्वॉड भेजने की आखिरी तारीख है.

किरण सिंह

किरण सिंह

चैंपियंस ट्रॉफी
1/8

पाकिस्‍तान और यूएई की मेजबानी में अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है. टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेलेगी. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 12 जनवरी स्क्वॉड भेजने की आखिरी तारीख है. डेडलाइन खत्‍म होने से पहले चार टीमों ने अपने स्‍क्‍वॉड का ऐलान कर दिया था. 

शाकिब अल हसन
2/8

इंग्‍लैंड, बांग्‍लादेश, अफगानिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपने स्‍क्‍वॉड का ऐलान कर दिया है. बांग्‍लादेश ने अपने धाकड़ ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को जगह नहीं दी है. लिटन दास ने भी जगह नहीं बना पाए हैं. 

नजमुल हुसैन
3/8

बांग्लादेश का स्‍क्‍वॉड (Champions Trophy 2025, Bangladesh Squad) :-  नजमुल हुसैन (कप्तान), सौम्य सरकार, तंजीद हसन, तौहीद ह्रदय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा.

मिचेल सैंटनर
4/8

चैंपियंस ट्रॉफी में न्‍यूजीलैंड की कप्‍तानी मिचेल सैंटनर करते नजर आएंगे.  न्यूजीलैंड की टीम में धाकड़ तेज गेंदबाजों के तिकड़ी विल ओ'रूर्के, बेन सियर्स और नाथन स्मिथ को शामिल किया गया है. इस तरह न्यूजीलैंड की टीम ने पांच तेज गेंदबाजों को टीम में रखा है.

न्यूजीलैंड स्‍क्‍वॉड
5/8

न्यूजीलैंड स्‍क्‍वॉड (Champions Trophy 2025 NZ Squad ) :- मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डेरिल मिचेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग.

जो रूट
6/8

इंग्‍लैंड की बात करें तो जो रूट वनडे टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं. उन्‍होंने इंग्‍लैंड के लिए पिछला वनडे मैच नवंबर 2023 में पाकिस्‍तान के खिलाफ खेला था. 

जॉस बटलर
7/8

इंग्‍लैंड का स्‍क्‍वॉड: जॉस बटलर(कप्तान), फिल साल्ट, जैमी स्मिथ, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन    , बेन डकेट, मार्क वुड, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, जोफ्रा आर्चर, ब्राइडन कार्स

अफगान टीम
8/8

अफगान टीम:  हशमतुल्लाह शाहिदी, राशिद खान, रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नायब, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मोहम्‍मद नबी, अल्लाह गजनफ़र, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान