ICC Champions Trophy 2025 वाली टीम इंडिया में जगह बनाने की रेस में शामिल ये 6 धुरंधर, दो का नहीं हुआ अभी तक ODI डेब्यू

ICC Champions Trophy 2025 : टीम इंडिया का ऐलान भी 12 जनवरी को दी गई अंतिम तारीख तक हो सकता है. जिसमें छह खिलाडी जगह बनाने के रेस में शामिल हैं.

SportsTak

SportsTak

ICC Champions Trophy 2025
1/7

ICC Champions Trophy 2025 का आगाज अगले माह 19 फरवरी से होना है. इसके लिए इंग्लैंड ने जहां सबसे पहले अपनी टीम का ऐलान कर दिया. वहीं टीम इंडिया का ऐलान भी 12 जनवरी को दी गई अंतिम तारिख तक हो सकता है. जिसमें छह खिलाडी जगह बनाने के रेस में शामिल हैं और दो खिलाड़ियों को पहली बार वनडे टीम में जगह मिल सकती है. 

नितीश रेड्डी
2/7

टेस्ट टीम इंडिया के साथ मेलबर्न के मैदान में शतक जड़ने वाले नितीश रेड्डी को भी वनडे में डेब्यू का इंतजार है. नितीश रेड्डी के नाम तीन टी20 पारियों में 45 की औसत से 90 रन दर्ज हैं. ऐसे में वो भी चैंपियंस ट्रॉफी में गेंद व बल्ले से एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. 

रिंकू सिंह
3/7

टीम इंडिया के धाकड़ फिनिशर बनकर उभरे रिंकू सिंह भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं. 22 मैचों में रिंकू के नाम 46.09 की औसत से 507 रन दर्ज हैं. 

तिलक वर्मा
4/7

तिलक वर्मा भी मध्यक्रम के शानदार बल्लेबाज बनकर सामने आए हैं और उनके नाम 19 टी20 पारियों में 51.33 की दमदार औसत से दो शतक सहित 616 रन दर्ज हैं. 

 ऋतूराज गायकवाड़
5/7

भारत के धाकड़ सलामी बल्लेबाज ऋतूराज गायकवाड़ भी इस रेस में शामिल हैं. गायकवाड के नाम 20 टी20 पारियों में भारत के लिए 39.56 की औसत से 633 रन एक शतक से साथ दर्ज हैं. 

यशस्वी जायसवाल
6/7

टेस्ट और टी20 टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर चुके यशस्वी जायसवाल का चयन अभी तक वनडे क्रिकेट में नहीं हुआ है. जायसवाल के नाम 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 36.15 की औसत से 723 रन दर्ज हैं और उनके नाम एक शतक भी है.

सूर्यकुमार यादव
7/7

टी20 टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी वनडे टीम में जगह बनाने की रेस में आगे चल रहे हैं और उनका टी20 रिकॉर्ड भी काफी शानदार है. सूर्यकुमार यादव टी20 में 74 पारियों में 40.79 की औसत से 4 शतक सहित 2570 रन बना चुके हैं.