साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी वाली टीम इंडिया के ये 8 खिलाड़ी आज भी खेल रहे हैं क्रिकेट
साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी वाली टीम इंडिया के 8 खिलाड़ी वर्तमान में भी क्रिकेट खेल रहे हैं.

अजिंक्य रहाणे ने साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का एक भी मैच नहीं खेला था. रहाणे वर्मतान में टीम इंडिया से बाहर हैं लेकिन डोमेस्टिक में रन बना रहे हैं.

भुवनेश्वर कुमार ने साल 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया था. इस गेंदबाज ने 7 विकेट लिए थे. ये खिलाड़ी वर्तमान में टीम इंडिया से बाहर चल रहा है.

जसप्रीत बुमराह साल 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया का अहम हिस्सा थे. ऐसे में ये खिलाड़ी वर्तमान में भी कमाल दिखा रहा है. बुमराह आज भी टीम की जान हैं.

मोहम्मद शमी टीम इंडिया का हिस्सा थे लेकिन आखिरी एडिशन उन्होंने नहीं खेला था. वर्तमान में शमी को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया है. शमी टीम इंडिया के धांसू गेंदबाज हैं.

रवींद्र जडेजा ने साल 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान 15 रन बनाए थे और 4 विकेट लिए थे. जडेजा टी20 फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं लेकिन वनडे और टेस्ट खेल रहे हैं.

विराट कोहली ने साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कुल 258 रन ठोके थे. कोहली टी20 से रिटायर हो चुके हैं लेकिन वनडे और टेस्ट में शानदार कर रहे हैं.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कुल 304 रन ठोके थे. रोहित टी20 से रिटायर हो चुके हैं लेकिन टेस्ट और वनडे में अभी भी कमाल कर रहे हैं.

हार्दिक पंड्या ने साल 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान 4 विकेट लिए थे और104 रन ठोके थे. पंड्या वर्तमान में टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं और लगातार अच्छा कर रहे हैं.