Champions Trophy: रोहित के बैटिंग टिप्स, अर्शदीप की अंग्रेजी, कोहली की मजेदार फील्डिंग और कोच ने टोका तो ऋषभ ने बदला बयान, टीम इंडिया के पहले प्रैक्टिस सेशन में देखिए क्या कुछ हुआ

भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 16 फरवरी को पहली बार प्रैक्टिस की. दुबई की आईसीसी क्रिकेट एकेडमी में सभी खिलाड़ी एक साथ पहुंचे और सबने अभ्यास किया.

SportsTak

SportsTak

भारतीय क्रिकेट टीम
1/7

भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 16 फरवरी को पहली बार प्रैक्टिस की. दुबई की आईसीसी क्रिकेट एकेडमी में सभी खिलाड़ी एक साथ पहुंचे और सबने अभ्यास किया. इस दौरान भारतीय क्रिकेट बोर्ड की नई पॉलिसी की छाप साफ दिखी. किसी खिलाड़ी ने प्रैक्टिस मिस नहीं की और सब एक ही बस से आए.

भारतीय टीम
2/7

बीसीसीआई ने भारतीय टीम के पहले नेट सेशन का वीडियो पोस्ट किया. इसमें रोहित एक साथी से कहते सुनाई देते हैं कि एक बार कवर्स को पार किया तो चौका मिल जाएगा. वहीं विराट कोहली नेट्स में शुभमन गिल को कहते हैं कि प्रोसेस को फॉलो कर. हार्दिक पंड्या वाशिंगटन सुंदर का स्टांस ठीक करते दिखते हैं. 

विराट कोहली
3/7

भारतीय खिलाड़ियों ने फील्डिंग का अलग तरह का अभ्यास किया. रोहित शर्मा ने रैकेट के जरिए टेनिस बॉल को हवा में काफी ऊपर मारा. इसके बाद हेलमेट पहने हुए एक बल्लेबाज ने गेंद को अपने सिर के सहारे किक किया जिसे विराट कोहली ने लपका. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी खुशी से झूमते हुए दिखे. 

ऋषभ पंत
4/7

प्रैक्टिस के दौरान मजेदार घटना तब दिखती है जब हर्षित राणा एक हवाई शॉट खेलते हैं जो लॉन्ग ऑन की तरफ जाता है. इसे देखकर ऋषभ पंत तारीफ करते हैं और कहते हैं- शॉट है हर्षित! लेकिन असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर कहते हैं कि यही शॉट बंद कर दे. तब ऋषभ कहते हैं- हां, सही बोल रहे हो वैसे तो. रहने दे भाई. 

मोहम्मद शमी
5/7

भारत के पहले प्रैक्टिस सेशन में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बॉलिंग मॉर्ने मॉर्केल के साथ मिलकर अभ्यास किया. वे घुटने पर गर्म पट्टी बांधे हुए थे. उन्होंने शुरुआत में छोटे रन अप के साथ बॉलिंग की. फिर पूरी लय में दिखे. इस दौरान मॉर्केल के साथ शमी ने दुबई के लिए जरूरी लैंथ पर भी चर्चा की

भारतीय टीम
6/7

वहीं तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह वीडियो की शुरुआत में मजेदार बातचीत करते दिखते हैं. हर्षित राणा प्रैक्टिस का वेन्यू अंग्रेजी में बताते हैं तो अर्शदीप उनसे कहते हैं कि एक महीने की अंग्रेजी खत्म हो गई. वहीं विराट कोहली हेड कोच गौतम गंभीर और बैटिंग कोच सितांशु कोटक के साथ हंसी-मजाक करते हुए दिखे.

हार्दिक पंड्या
7/7

सभी बल्लेबाजों ने भी प्रैक्टिस की. इस दौरान तेज गेंदबाजों के साथ ही स्पिनर्स के सामने हाथ खोले गए. रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, हर्षित राणा समेत सभी ने अभ्यास किया. सभी खिलाड़ी इस दौरान पूरे रंग में दिखे. रोहित और विराट ने टीम के युवा खिलाड़ियों को बैटिंग के टिप्स भी दिए.