पाकिस्‍तान के खिलाफ दुबई में रोहित शर्मा के नाम सात धांसू रिकॉर्ड, मोहम्‍मद रिजवान भी देख कांप जाएंगे

भारत और पाकिस्‍तान के बीच दुबई में अब तक दो वनडे मैच खेले गए हैं और दोनों ही भारत ने अपने नाम किए. पाकिस्‍तान के खिलाफ दुबई में वनडे मैचों में रोहित शर्मा के नाम सात धांसू रिकॉर्ड दर्ज हैं.

किरण सिंह

किरण सिंह

india vs pakistan
1/8

भारत और पाकिस्‍तान के बीच दुबई में अब तक दो वनडे मैच खेले गए हैं और दोनों ही भारत ने अपने नाम किए. पाकिस्‍तान के खिलाफ दुबई में वनडे मैचों में रोहित शर्मा के नाम सात धांसू रिकॉर्ड दर्ज हैं.

rohit sharma
2/8

पाकिस्‍तान के खिलाफ दुबई में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन रिकॉर्ड शर्मा के नाम हैं. दो मैचों में  उन्‍होंने 163 रन बनाए थे. 

rohit sharma
3/8

रोहित शर्मा का दुबई में पाकिस्‍तान के खिलाफ वनडे में सबसे ज्‍यादा औसत है. उनका औसत 163 का है.

rohit sharma
4/8

सबसे ज्‍यादा शतक का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम हैं. उन्‍होंने एक शतक लगाया. शिखर धवन के नाम भी एक शतक है. 

rohit sharma
5/8

भारत और पाकिस्‍तान मैच में दुबई के मैदान पर सबसे ज्‍यादा फिफ्टी रोहित शर्मा  और पाकिस्‍तान के शोएब मलिक के नाम हैं. दोनों ने एक एक फिफ्टी लगाई है. 

rohit sharma
6/8

दुबई में पाकिस्‍तान के खिलाफ वनडे मेंसबसे ज्‍यादा  छक्‍के भी भारतीय कप्‍तान रोहित के बल्‍ले से निकले. उन्‍होंने सात छक्‍के लगाए हैं. 

rohit sharma
7/8

एक पारी में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने का रिकॉर्ड भी रोहित के नाम ही है. उन्‍होंने  23 सितंबर 2018 में अपनी 111 रन की पारी में चार छक्‍के लगाए थे.
 

रोहित
8/8

दुबई में पाकिस्‍तान के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड रोहित और धवन के नाम है. दोनों ने 23 सितंबर 2018 को 33.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 210 रन की पार्टनरशिप  की थी.