रोहित शर्मा या फिर एमएस धोनी, कौन है आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में भारत का सबसे सफल कप्तान?
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया की नजर अब चैंपियंस ट्रॉफी पर है. रोहित की अगुआई में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची,जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया की नजर अब चैंपियंस ट्रॉफी पर है. रोहित की अगुआई में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची,जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से है.

इससे पहले रोहित की अगुआई में टीम इंडिया पिछले साल टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनी थी. रोहित ने भारत का आईसीसी ट्रॉफी का सूख खत्म किया था. उससे पहले भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी की साल 2013 में कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती थी.

आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में भारत के सबसे सफल भारतीय कप्तानों की लिस्ट (कम से कम 10 मैच) में रोहित शर्मा सबसे आगे है.

रोहित शर्मा का 15 मैचों में विनिंग पर्सेंटेज भारतीय कप्तानों में सबसे ज्यादा है. उनका विनिंग पर्सेंटेज 93.33 फीसदी है.

दूसरे नंबर पर एमएस धोनी हैं. उनका विनिंग पर्सेंटेज 84.00 है. धोनी की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2007, वनडे वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब जीता था.

तीसरे नंबर पर सौरव गांगुली हैं. 22 मैचों में उनका जीत का प्रतिशत 77. 27 है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2002 में संयुक्त रूप से चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. वहीं साल 2003 में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी.

चौथे नंबर पर कपिल देव हैं. 15 मैचों में उनका जीत का प्रतिशत 73.33 का रहा था. उनकी अगुआई में भारतीय टीम ने 1983 में वर्ल्ड कप जीता था.