साउथ अफ्रीका पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले चोटिल हुए ये 4 खिलाड़ी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले साउथ अफ्रीकी टीम पर मुसीबतों का पहाड़ टूटता नजर आ रहा है और उसके चार खिलाड़ी अभी तक चोटिल हो चुके हैं.

SportsTak

SportsTak

साउथ अफ्रीका टीम
1/7

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज अगले माह फरवरी में पाकिस्तान और दुबई में होना है. हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट से पहले लेकिन साउथ अफ्रीकी टीम पर मुसीबतों का पहाड़ टूटता नजर आ रहा है और उसके चार खिलाड़ी अभी तक चोटिल हो चुके हैं. जिससे साउथ अफ्रीका की टेंशन काफी बढ़ चुकी है. 
 

डेविड मिलर
2/7

साउथ अफ्रीका में जारी एसएटी20 लीग के दौरान हाल ही में पार्ल रॉयल्स की टीम से खेलने वाले धाकड़ फिनिशर डेविड मिलर चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए और फिर बल्लेबाजी करने भी नहीं आए. मिलर ने बाद में खुद अपनी चोट पर बड़ी अपडेट दी. 

डेविड मिलर
3/7

साउथ अफ्रीका के धाकड़ खिलाड़ी डेविड मिलर ने इंजरी पर अपडेट देते हुए बताया कि मेरी ग्रोइन में थोड़ा निगल हुआ है और मैंने सावधानी बरतने के चलते बल्लेबाजी नहीं करने का फैसला किया. ये एक छोटा सा निगल था तो मैंने स्थिति और खराब ना हो इसलिए उसे सुधारने का फैसला किया. 

एनरिक नॉर्खिया
4/7

डेविड मिलर से पहले साउथ अफ्रीका का सबसे धाकड़ और प्रमुख तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया चोटिल होकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो चुके हैं. एनरिक नॉर्खिया बैक इंजरी के चलते आगामी आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. 
 

गेराल्ड कोएट्जी
5/7

साउथ अफ्रीका की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली टीम में एनरिक नॉर्खिया के रिप्लेसमेंट के तौरपर गेराल्ड कोएट्जी को देखा जा रहा था. लेकिन कोएट्जी भी एसए20 लीग में हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार बन गए थे. ऐसे में उनकी फिटनेस आर भी कोई अपडेट अभी तक नहीं आई है. 

लुंगी एंगिडी
6/7

साउथ अफ्रीका के अन्य धाकड़ तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी को भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली साउथ अफ्रीकी टीम में शामिल किया गया था.लेकिन वह भी ग्रोइन इंजरी के चलते आठ सप्ताह तक बाहर रहने के बाद अभी तक लय में गेंदबाजी करते नजर नहीं आए हैं. ऐसे में एंगिडी को लेकर भी संकट मंडराया हुआ है. 

साउथ अफ्रीकी टीम
7/7

साउथ अफ्रीका की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम :-  टेम्बा बवुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एंगिडी, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वान डर डुसें.