चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले 9 खिलाड़ी, दो ने बनाया चैंपियन
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले एडिशन में टीम इंडिया की अगुआई मोहम्मद अजहरुद्दीन ने थी. 1998 में भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी. जहां भारत को वेस्टइंडीज के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले एडिशन में टीम इंडिया की अगुआई मोहम्मद अजहरुद्दीन ने थी. 1998 में भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी. जहां भारत को वेस्टइंडीज के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

चैंपियंस ट्रॉफी 2000 में भारतीय टीम की कप्तानी सौरव गांगुली ने की थी. उस एडिशन में टीम फाइनल तक पहुंची थी, जहां न्यूजीलैंड ने चार विकेट से हराया.

2002 के एडिशन में सौरव गांगुली ने ही टीम इंडिया की कप्तानी की थी. इस एडिशन में भारत फाइनल में पहुंचा था, जहां श्रीलंका से खिताब मुकाबला हुआ, मगर फाइनल का रिजल्ट नहीं निकला, जिस वजह से दोनों टीमें संयुक्त विजेता बनीं.

सौरव गांगुली ने 2004 एडिशन में भी टीम की कप्तानी की, जहां भारत का प्रदर्शन काफी निराशजनक रहा था. टीम सातवें स्थान पर रही थी.

चैंपियंस ट्रॉफी 2006 में टीम इंडिया के कप्तान राहुल द्रविड़ थे. उनकी अगुआई में टीम 5वें स्थान पर रही थीं.

2009 एडिशन में एमएस धोनी ने टीम की अगुआई की, मगर उनकी कप्तानी में भी टीम 5वें स्थान पर ही रही.

साल 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया.

2017 एडिशन में विराट कोहली ने कप्तानी की और टीम को फाइनल में पहुंचाया, जहां पाकिस्तान ने भारत का खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था. भारत को 180 रन से हार का सामना करना पड़ा था.

2017 के बाद अब यानी 2025 में, 8 साल के इंतजार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने वाला है. जिसमें रोहित शर्मा टीम इंडिया कीह कप्तानी करेंगे.