विराट कोहली या रोहित शर्मा, कौन है टीम इंडिया का सबसे बड़ा 'बल्लेबाज'? Champions Trophy में दोनों धुरंधरों का ये है रिपोर्ट कार्ड
विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में 13 मैच खेले हैं, जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में उनसे तीन मैच कम यानी 10 मैच खेले हैं.

विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में 13 मैच खेले हैं, जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में उनसे तीन मैच कम यानी 10 मैच खेले हैं.

कोहली के नाम चैंपियंस ट्रॉफी में 13 मैचों की 12 पारियों में 529 रन हैं, जबकि रोहित के नाम 10 पारियों में 481 रन हैं.

इस टूर्नामेंट में दोनों धुरंधरों की स्ट्राइक रेट की बात करें तो कोहली रोहित से आगे हैं. जहां पूर्व कप्तान कोहली का स्ट्राइक रेट 92.32 का रहा, वहीं हिटमैन का स्ट्राइक रेट 82.50 का है.

दोनों की बैटिंग एवरेज की बात करें तो कोहली का एवरेज 88.16 का है, जबकि रोहित का एवरेज 53.44 का है.

किंग कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक एक भी शतक नहीं लगा पाए. जबकि उनके नाम 5 फिफ्टी है. इस टूर्नामेंट में उनकी सबसे बड़ी पारी नॉटआउट 96 रन की है.

रोहित की बात करें तो चैंपियंस ट्रॉफी में उनके नाम एक शतक और चार अर्धशतक है. उनकी सबसे बड़ी पारी नॉटआउट 123 रन की है, जो 2017 में सेमीफाइनल में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी.

कोहली और रोहित के कंधों पर एक बार फिर भारतीय बैटिंग की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होगी. अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में टूर्नामेंट खेला जाएगा. टीम इंडिया अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी.