भारत और बांग्लादेश के बीच आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में किसे मिली थी जीत? टीम इंडिया के इस बल्लेबाज ने जमाया था शतक
भारत ने 8 साल पहले बांग्लादेश को हराया था. टीम इंडिया ने साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में 9 विकेट से हराया था. मैच के हीरो शतकवीर रोहित शर्मा रहे थे.

भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मैच में गुरुवार को दुबई में बांग्लादेश से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह 2017 के एडिशन में बर्मिंघम में हुए सेमीफाइनल मुकाबले का रीमैच होगा.

दोनों टीमों को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी.

भारत ने दो बार (2002 और 2013) चैंपियंस ट्रॉफी जीती है जबकि बांग्लादेश अभी तक यह खिताब नहीं जीत पाया है. आठ साल पहले टाइगर्स इतिहास रचने के करीब थे लेकिन किस्मत और प्रदर्शन ने उनका साथ नहीं दिया.

8 साल पहले की मुकाबले की बात करें तो विराट कोहली ने कप्तानी की थी और टॉस जीता और बैटिंग का फैसला लिया. इस तरह बांग्लादेश की पूरी टीम 7 विकेट गंवा 264 रन पर ढेर हो गई.

बांग्लादेश की तरफ से तमिम इकबाल ने 70, मुशफिकुर रहीम ने 61 रन ठोके. भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 2, बुमराह ने 2 और केदार जाधव ने 2 विकेट लिए.

चेज के दौरान भारतीय टीम ने 40.1 ओवरों में 1 विकेट गंवा मैच जीत लिया. भारत ने 265 रन ठोके. भारत की तरफ से जीत के हीरो रोहित शर्मा रहे जिन्होंने 123 रन ठोके.

दूसरी ओर शिखर धवन ने 46 रन और कप्तान विराट कोहली ने 96 रन की पारी खेली और टीम इंडिया को जीत दिला दी.