विल यंग और टॉम लाथम ने कराची में ठोका शतक, पाकिस्तान के सामने सहवाग और गांगुली के रिकॉर्ड पर रखा कदम

पाकिस्तान के सामने चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा पहली बार हुआ, जब एक ही टीम के दो बल्लेबाजों ने शतक जड़ा.

SportsTak

SportsTak

विल यंग
1/7

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से हुआ. जिसमें न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग और टॉम लाथम ने शानदार शतक ठोककर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. 

टॉम लाथम
2/7

विल यंग न्यूजीलैंड के लिए ओपनिंग करने उतरे और उन्होंने 113 गेंद में 12 चौके व एक छक्के से 107 रन की पारी. जबकि टॉम लाथम ने 104 गेंद में 10 चौके और तीन छक्के से 118 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे दोनों के नाम बड़ा रिकॉर्ड जुड़ गया. 

वीरेंद्र सहवाग
3/7

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा पांचवीं बार हुआ, जब एक ही पारी में दो बल्लेबाजों ने शतक जड़ने का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. सबसे पहले वीरेंद्र सहवाग (126) और सौरव गांगुली (117) की जोड़ी ने ये कारनामा 2002 में इंग्लैंड के सामने किया था.

क्रिस गेल
4/7

सहवाग और गांगुली के बाद वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल (101) और ड्वेन ब्रावो (112) ने 2006 में इंग्लैंड के सामने एक ही पारी में शतक जड़े थे. 

शेन वॉटसन
5/7

साल 2009 चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज शेन वॉटसन (136*) और रिकी पोंटिंग (111*) ने भी नाबाद शतकीय पारी खेली थी. इन दोनों ने ये कारनामा इंग्लैंड के सामने किया था.

शाकिब अल हसन
6/7

साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (114) और महमदुल्लाह (102*) ने भी शतक जड़े. इन दोनों ने ये कारनामा न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था. 

 विल यंग
7/7

पाकिस्तान के सामने चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा पहली बार हुआ, जब एक ही टीम के दो बल्लेबाजों ने शतक जड़ा. विल यंग (107) और टॉम लाथम (100*) ऐसा करने वाले पहली कीवी बल्लेबाज बने.