Yuzvendra Chahal net worth: युजवेंद्र चहल कितनी संपत्ति के हैं मालिक? भारतीय स्टार की यहां से होती है मोटी कमाई
युजवेंद्र चहल अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक चहल और धनश्री अलग हो गए हैं. दोनों का तलाक हो गया है.

युजवेंद्र चहल अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक चहल और धनश्री अलग हो गए हैं. दोनों का तलाक हो गया है.

चहल की अगर नेटवर्थ की बात करें तो वह करीब 50 करोड़ के मालिक हैं. उन्होंने रियल एस्टेट और आलीशान कारों में काफी निवेश किया है.

पिछले साल युजवेंद्र चहल को बीसीसीआई ने 2023-2024 सीजन के लिए सालाना कॉन्ट्रैक्ट से बाहर रखा था. हालांकि 2022-2023 में चहल को ग्रेड सी कॉन्ट्रैक्ट मिला था, जिसके तहत उन्हें सालाना 1 करोड़ रुपये सैलरी मिलती थी.

युजवेंद्र चहल 2025 आईपीएल मेगा नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ियों में से एक थे. पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में खरीदा. आईपीएल भी उनकी कमाई का एक बड़ा जरिया है.

2011 में मुंबई इंडियंस के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले चहल 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल हो गए और 2022 सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स में चले गए. एक रिपोर्ट चहल ने आईपीएल (2011 से 2024 तक) से कुल 37.7 करोड़ रुपये कमाए हैं.

युजवेंद्र चहल के पास घरेलू और इंटरनेशनल ब्रांड जैसे कि VIVO, Nike, Boom 11, Acuvue और Fanta का प्रचार करते हैं. इंस्टाग्राम जैसे सोशल प्लेटफॉर्म से भी उनकी अच्छी कमाई होती है.

हरियाणा के गुरुग्राम में उनका एक आलीशान घर है. उन्हें महंगी कारों का भी शौक है. उनके पास मसिर्डी सी क्लास, पॉर्श कायन, रोल्स रॉयस जैसी महंगी कारें हैं.