विराट कोहली ने जिस पाकिस्तानी खिलाड़ी को दी थी शाबाशी, उसने अब सोशल मीडिया पर लिखी दिल की बात, कहा- एक क्रिकेटर की महानता...

विराट कोहली ने जिस पाकिस्तानी खिलाड़ी को दी थी शाबाशी, उसने अब सोशल मीडिया पर लिखी दिल की बात, कहा- एक क्रिकेटर की महानता...
विराट कोहली और अबरार अहमद

Story Highlights:

अबरार अहमद का सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है

अबरार ने विराट कोहली को लेकर पोस्ट किया है

पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में सुर्खियों में आए थे. अबरार ने इस मैच में ज्यादा अच्छा तो नहीं किया था लेकिन जिस गेंद पर उन्होंने भारत के ओपनर शुभमन गिल को पवेलियन भेजा था, उस गेंद ने सभी को प्रभावित किया था. लेकिन गिल को आउट करने के बाद अबरार ने बेहद अजीब तरीके से गिल को सेंड ऑफ दिया था जिसके बाद कई भारतीय फैंस उनपर भड़के थे. अबरार ने जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2024 में अपना वनडे डेब्यू किया था. भारत के खिलाफ मुकाबले के दौरान इस स्पिनर के लिए सबसे बड़ा लम्हा तब आया जब विराट कोहली ने उनके स्पेल की तारीफ की ती. 

अबरार ने इंस्टाग्राम पर कोहली संग फोटो लगाई और कहा कि, मैंने अपने बचपन के हीरो विराट कोहली को गेंद कराई. उन्होंने जो मेरी तारीफ, मैं उसके लिए उनका शुक्रगुजार हूं. एक क्रिकेटर को उसकी महानता नहीं बल्कि उसकी इंसानियत उसे बड़ा बनाती है. कोहली ऑन और ऑफ फील्ड काफी प्रेरित करते हैं. 

बता दें कि पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुकी है. पाकिस्तान को पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली और फिर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी. इसके बाद पाकिस्तान का मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ धुल गया और टीम बाहर हो गई. दूसरी तरफ भारत ने पहले बांग्लादेश और फिर पाकिस्तान को हराया. अब टीम को अपना आखिरी लीग मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेलना है. वहीं अगर हम चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल की बात करें तो इसमें भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जगह बना लिया है.
 

ये भी पढ़ें: