अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच में जोरदार बारिश शुरू, अगर मुकाबला पूरा नहीं हुआ तो सेमीफाइनल में कौन जाएगा, जानिए पूरा समीकरण

अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच में जोरदार बारिश शुरू, अगर मुकाबला पूरा नहीं हुआ तो सेमीफाइनल में कौन जाएगा, जानिए पूरा समीकरण
बारिश के बाद मैदान छोड़ते अफगानिस्तान के खिलाड़ी

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया- अफगानिस्तान मैच में बारिश आ गई है

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 37.1 ओवरों में 165 रन बनाने हैं

अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया मैच में बारिश ने दस्तक दे दी है. अफगानिस्तान ने तगड़ी बल्लेबाजी की और 50 ओवरों में पूरी टीम 273 रन पर ढेर हो गई. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने तेज शुरुआत की जिसमें ट्रेविस हेड और मैथ्यू शॉर्ट ने कमाल कर दिया. दोनों ने मिलकर 4.3 ओवरों में 50 रन ठोक दिए. हालांकि शॉर्ट आउट हो गए लेकिन हेड बने रहे और ये बल्लेबाज लगातार अटैक करता रहा. लेकिन तभी मैच में बारिश आ गई. 

बारिश आने तक ऑस्ट्रेलिया ने 12.5 ओवरों में 1 विकेट गंवा 109 रन ठोक दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया को 37.1 ओवरों में 165 रन बनाने हैं. ऐसे में मैच का नतीजा पाने के लिए कम से कम 20 ओवरों का मैच होना जरूरी है.

अगर यह मैच बारिश के कारण रद्द हुआ तो स्थिति और भी मजेदार हो जाएगी. ऑस्ट्रेलिया के चार अंक होंगे और उसका सेमीफाइनल का स्थान पक्का होगा. दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका को ऐसी सूरत में इंग्लैंड के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. अगर दक्षिण अफ्रीका हार जाती है तो उसे यह उम्मीद करनी होगी कि उसकी हार बड़ी ना हो, जिससे अफ्रीकी  टीम का रन रेट, अफगानिस्तान से बेहतर हो. ऐसी सूरत में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.

क्या है नियम?

नियम के अनुसार अगर ये मैच धुल जाता है तो दोनों टीमों के बीच पाइंट्स शेयर होंगे. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को 4 पाइंट्स मिल जाएंगे और टीम क्वालीफाई हो जाएगी. वहीं अगर साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड को हरा देती है तो टीम 5 पाइंट्स के साथ टॉप करेगी. वहीं अगर इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका को हरा देती है तो अफगानिस्तान के साथ इंग्लैंड के 3-3 पाइंट्स हो जाएंगे. इसके बाद रन रेट का पेंच फंसेगा. 

इसके बाद अफगानिस्तान (NRR -0.99) लगभग निश्चित रूप से बाहर हो जाएगा, क्योंकि उन्हें दूसरे स्थान पर पहुंचने और क्वालीफाई करने के लिए दक्षिण अफ्रीका को कम से कम 207 रनों से हराना होगा (301 रनों का पीछा करते हुए).
 

अगर रद्द हुआ तो क्या होगा ?


वहीं अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगर मुकाबला शुरू नहीं हो पाता है और बारिश के चलते पूरी तरह से रद्द हो जाता है. इस स्थिति में ऑस्ट्रेलियाई टीम चार अंक के साथ सेमीफाइनल में चली जाएगी और अफगानिस्तान की टीम बिना खेले ही बाहर हो सकती है.

ये भी पढ़ें: 

टीम इंडिया के दुबई में ही चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर न्यूजीलैंड के सूरमा का पैट कमिंस-नासिर हुसैन को मुंहतोड़ जवाब, कहा- क्या मतलब है कि...

'हर समय हारते रहोगे...', इंग्लैंड क्रिकेट टीमों पर निकला पूर्व खिलाड़ी का गुस्सा, कहा- 'इनका घमंड देखकर मुझे...'