आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में होने वाले धमाकेदार मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाड़ी खुले मौसम के बीच मैदान में आ चुके हैं. अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ गई है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने बड़ा कदम उठाया और टीम में कोई बदलाव नहीं किया. जबकि अफगानिस्तान की टीम में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है.
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच नॉकआउट मुकाबला
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप-ए से जहां भारत और न्यूजीलैंड की टीम लगतार दो-दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में जा चुकी हैं. वहीं ग्रुप-बी से अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका तीनों के पास मौका है. अफगानिस्तान की टीम अगर इस मैच में जीत हासिल करती है तो वह ऐतिहासिक सेमीफाइनल में पहली बार कदम रखेगी. वहीं दो बार की चैंपियंस ट्रॉफी विनर ऑस्ट्रेलिया अपना दबदबा कायम करते हुए अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में जाना चाहेगी. ये मैच दोनों टीमों के लिए क्वार्टरफाइनल जैसा है और जो भी टीम हारी उसका टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे क्रिकेट के इतिहास में अभी तक चार मुकाबले खेले जा चुके हैं और इसमें चारों बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है. इस लिहाज से अफगानिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के सामने पहली जीत दर्ज करने उतरेगी.
ऑस्ट्रेलिया की Playing XI:- मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शियस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन.
अफगानिस्तान की Playing XI :- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी.
ये भी पढ़ें :-