इंग्लैंड को हराने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दी चेतावनी, कहा - सेमीफाइनल में कौन जाएगा ये तो...

इंग्लैंड को हराने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दी चेतावनी, कहा - सेमीफाइनल में कौन जाएगा ये तो...
अफगानिस्तान टीम के साथ उनके कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान का धमाका

अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को किया बाहर

अब ऑस्ट्रेलिया से होगा अफगानिस्तान का मुकाबला

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान के सामने इंग्लैंड की टीम को आठ रन से हार के चलते बाहर होना पड़ा. जिसके बाद से अफगानिस्तान के ड्रेसिंग रूम में जश्न का माहौल है. इंग्लैंड को जैसे ही अफगानिस्तान ने हराकर लाहौर के मैदान में बाहर किया. इसके बाद के क्रिकेट जगत में चारो तरफ से अफगानिस्तान को बधाई संदेश भी मिल रहे हैं. इस ऐतिहासिक जीत के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने अब आने वाले मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया को बड़ी चेतावनी दे डाली. 

अफगानिस्तान के कप्तान ने क्या कहा ?


इंग्लैंड पर आठ रन से जीत के बाद हशमतुल्लाह शाहिदी ने ऑस्ट्रेलिया के सामने आने वाले करो या मरो के मुकाबले के लिए कहा, 

हमारी टीम में टैलेंटड खिलाड़ी हैं और कुछ सीनियर खिलाड़ी भी शामिल हैं. हर एक खिलाड़ी को उसका रोल और जिमेम्दारी पता है. हम इसी तरह के मूमेंटम को अब ऑस्ट्रेलिया के सामने बनाए रखना चाहेंगे. इस मैच से हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है लेकिन उनके सामने एक नई शुरुआत होगी. अगले मैच में ये फैसला होगा कि सेमीफाइनल में कौन जाएगा. उस दिन हम वो सब कुछ करेंगे जो हमारे लिए बेहतर होगा. 

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के लिए करो या मरो का मुकाबला 

अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच करो या मरो का मुकाबला 28 फरवरी को लाहौर में खेला जाना है. इस मुकाबले में जो भी टीम जीत हासिल करेगी. वह सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. जबकि दूसरी टीम के लिए आगे का सफर लगभग समाप्त हो जाएगा. अफगानिस्तान की टीम अब ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाना चाहेगी.

ये भी पढ़ें :- 

अफगानिस्तान के कोच ने इंग्लैंड को बाहर करने के बाद ऑस्ट्रेलिया को दी बड़ी धमकी! कहा - पहले पार्टी करेंगे और फिर...

इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर करने में उनके ही दिग्‍गज का हाथ, मैच से एक दिन पहले ही हो गया था सबकुछ तय!